Patna-Sipara-mahuli Eleveted Road: पटना सिपारा महुली एलिवेटेड रोड बनकर तैयार, जानिए कब से होगा चालू,लाखों की आबादी को होगा फायदा..

Patna-Sipara-mahuli Eleveted Road - लंबे समय से बन रहे पटना के सिपाराल-महुली एलीवेटेड रोड का निर्माण आखिरी चरण में है। बताया जा रहा है सड़क का थोड़ा सा काम बाकी है। जिसके बाद इसे आम लोगों के लिए चालू कर दिया जाएगा।

Patna-Sipara-mahuli Eleveted Road: पटना सिपारा महुली एलिवेटेड रोड बनकर तैयार, जानिए कब से होगा चालू,लाखों की आबादी को होगा फायदा..

PATNA - पटना के सिपारा और महुली तक एलीवेटेड सड़क के निर्माण कार्य पूरा होने का इंतजार करने के लिए अच्छी खबर है। रोड का निर्माण कार्य अंतिम चरण है और जल्द ही इस रास्ते पर गाड़ियां फर्राटे से दौड़ती हुई नजर आएगी। इस सड़क मार्ग के शुरू होने के बाद सिपारा से पुनपुन तक का सफर सिर्फ आठ से दस मिनट में पूरा होगा। 

एप्रोच रोड का काम तेजी से जारी, मार्च में होगा पूरा

जानकारी के अनुसार सिपारा -महुली एलीवेटेड रोड का मार्च के महीने से आम लोगों के लिए शुरू कर दिया जाएगा। फिलहाल महुली से पुनपुन तक फोरलेन सड़क का काम तेजी से हो रहा है। एक साइड में लेन का निर्माण अभी चल रहा है।

इसके अलवा एलिवेटेड रोड पर चढ़ने के लिए सिपारा के भूपतिपुर के पास 600 मीटर का एप्रोच रोड बन रहा है. अप रैंप का निर्माण यहां तेजी से हो रहा है. 16 स्पैन में 6 स्पैन के गार्डर चढ़ा दिए गए हैं. अब स्लैब ढालने का काम होगा। जिसके फरवरी माह तक पूरा होने की संभावना है। वहीं सिपारा-महुली एलिवेटेड रोड पर लाइट लगाने का काम पूरा हो चुका है

सड़क निर्माण पर चल रहा काम

बता दें कि महुली से पुनपुन के बीच 2.2 किलोमीटर तक फोरलेन सड़क बनना है। जिसके एक लेन में सड़क निर्माण का काम चल रहा है। इसके इस महीने के अंत तक पूरा होने की संभावना है। इसके बाद दूसरे लेन का काम होगा. सड़क निर्माण मार्च में पूरा कर लिया जाएगा।



Editor's Picks