RAILWAY NEWS - बुद्ध पूर्णिमा एक्सप्रेस को बेला स्टेशन पर ठहराव से स्थानीय लोगों में हर्ष, पूर्व एवं वर्तमान सांसद सहित रेल मंत्री को जताया आभार
RAILWAY NEWS- राजगीर से वाराणसी के बीच चलनेवाली बुद्ध पूर्णिमा एक्सप्रेस का ठहराव अब बेला स्टेशन पर भी होगा। बीती रात ट्रेन के पहुंचने पर यहां के लोगों ने ट्रेन के लोको पायलट और स्टेशन मैनेजर का सम्मान किया। ट्रेन के ठहराव पर यहां के लोगों ने खुशी ज
GAYA - पटना गया रेलखंड के प्रमुख ट्रेनों में शामिल बुद्ध पूर्णिमा एक्सप्रेस अब बेला स्टेशन पर भी रूकेगी। यह इस रेलखंड में ट्रेन का तीसरा स्टॉपेज होगा। स्टेशन पर ट्रेन के ठहराव को मंजूरी मिलने के बाद यहां के लोगों ने खुशी जाहिर की है।
बता दें कि गया पटना रेलखंड पर बेला स्टेशन पर कई एक्सप्रेस ट्रेनों का ठहराव का मांग स्थानीय लोगों द्वारा लंबे समय से होते आ रहा है। उक्त मामले को लेकर राजनीतिक से लेकर सामाजिक स्तर पर भी कई प्रयास किए जा चुके हैं। पंडित यदुनंदन शर्मा सेवा आश्रम ट्रस्ट के आग्रह पर गया के पूर्व सांसद विजय कुमार मांझी के द्वारा सांसद में बेला स्टेशन पर बुद्ध पूर्णिमा और जन शताब्दी एक्सप्रेस के ठहराव की मांग की गई थी।
वहीं उसी मांग को स्थानीय सामाजिक कार्यकर्ताओं के द्वारा वर्तमान सांसद जीतनराम मांझी से भी दोहराया गया था। जिसके बाद पूर्व की मांग और वर्तमान सांसद के मांग को देखते हुए रेल मंत्रालय द्वारा बुद्ध पूर्णिमा एक्सप्रेस का ठहराव बेला स्टेशन पर किया गया है।
आधी रात को ट्रेन के आने पर लोको पायलटों, स्टेशन मैनेजर का हुआ सम्मान
गुरूवार की रात एक बजे बुद्ध पूर्णिमा एक्सप्रेस को बेला स्टेशन पहुंचने पर पंडित यदुनंदन शर्मा सेवा आश्रम ट्रस्ट के अध्यक्ष रविशंकर कुमार, युवा सामाजिक कार्यकर्ता मोहित त्रिपाठी और रेलवे के अधिकारी प्रियरंजन कुमार ने 14224 बुद्ध पूर्णिमा एक्सप्रेस के लोको पायलट और बेला स्टेशन मास्टर को अंगवस्त्र और साफा देकर सम्मानित किया एवं मिठाई खिलाई। ज्ञात हो कि स्थानीय लोगों के मांग पर विगत बुधवार से बुद्ध पूर्णिमा एक्सप्रेस का बेला स्टेशन पर ठहराव शुरू हो गया है। अब देर रात पटना या गया से आने के लिए एक अच्छी ट्रेन की सेवा शुरू हो गई है।
जनशताब्दी के भी ठहराव की मांग
स्थानीय लोगों ने इसके लिए सांसद सह केंद्रीय मंत्री जीतनराम मांझी, रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव और तमाम रेल अधिकारियों का आभार जताया है। वहीं बेलागंज वासियों ने क्षेत्रीय सांसद जीतनराम मांझी और रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव से एक बार फिर से हटिया इस्लामपुर एक्सप्रेस और पटना रांची जन शताब्दी एक्सप्रेस के भी बेला स्टेशन पर ठहराव की मांग की है।
बुद्ध पूर्णिमा एक्सप्रेस को बेला स्टेशन पर ठहराव को लेकर समाजसेवी अमरेंद्र प्रियदर्शी, भाजपा नेता महेश शर्मा, भाजपा नेता कुमार सत्यशील, युवा सामाजिक कार्यकर्ता रंजेश कुमार, रविन्द्र कुमार, पंकज कुमार, कुश कुमार, अनिल माथुरी, पंकज वैस्कीयार, रवि मित्तल, अरविंद अग्रवाल, जदयू नेता संजय कुमार, भाजपा नेता दिलीप कुमार, धनंजय शर्मा, राजेंद्र राम, राजेश कुमार, कांग्रेस नेता रामविनय सिंह, नुनु सिंह सहित कई राजनीतिक व सामाजिक कार्यकर्ताओं ने रेल मंत्रालय और क्षेत्रीय सांसद को आभार जताया है।
गया से प्रभात कुमार मिश्रा की रिपोर्ट