RAILWAY NEWS - छठ पर्व के लिए पूर्व मध्य रेलवे ने विभिन्न शहरों से शुरू किए 21 स्पेशल ट्रेन, क्राउड मैनेजमैंट के लिए बढ़ाए गए पुलिस बल
railway news, Indian Railway News, Vande-Bharat,Tejas, Delhi-Patna Superfast, New Delhi-Barauni-New Delhi, New Delhi-Jayanagar-New Delhi,Festival Special trains, New Delhi-Barauni-New Delhi, New Delhi-Jayanagar-New Delhi Festival Special trains, bih
PATNA - त्योहारों के अवसर पर भारतीय रेलवे द्वारा 7435 विशेष गाड़ियाँ चलाई जा रही हैं। इसी क्रम में यात्रियों के सुविधाजनक आवागमन के लिए पूर्व मध्य रेल के विभिन्न स्टेशनों के लिए निम्नानुसार अतिरिक्त पूजा स्पेशल ट्रेनें चलायी जा रही है।
इस दौरान यात्रियों को किसी प्रकार की असुविधा ना हो इसके लिए कतारबद्ध तरीके से ट्रेन में प्रवेश की व्यवस्था सहित क्राउड मैनेजमेंट के लिए अतिरिक्त रेलकर्मी और रेल सुरक्षा बल के जवान को तैनात किया गया है।
1. 03549 आसनसोल-पटना पूजा स्पेशल 04.11.2024 को आसनसोल से 18.30 बजे खुलकर जसीडीह, मोकामा के रास्ते अगले दिन 01.30 बजे पटना पहुंचेगी।
2. 03550 पटना-आसनसोल पूजा स्पेशल 05.11.2024 को पटना से 03.15 बजे खुलकर मोकामा, जसीडीह के रास्ते अगले दिन 10.40 बजे आसनसोल पहुंचेगी।
3. 04087 भागलपुर-आनंद विहार पूजा स्पेशल 04.11.2024 को भागलपुर से 15.00 बजे खुलकर किऊल, मोकामा, पटना, दानापुर के रास्ते अगले दिन 16.00 बजे आनंद विहार पहुंचेगी।
4. 04507 कटिहार-अंबाला अनारक्षित स्पेशल 05.11.2024 को कटिहार से 07.00 बजे खुलकर समस्तीपुर, हाजीपुर के रास्ते अगले दिन 13.40 बजे अंबाला पहुंचेगी।
5. 04528 सरहिंद-सहरसा अनारक्षित स्पेशल 05.11.2024 को सरहिंद से 11.25 बजे खुलकर हाजीपुर, मुजफ्फरपुर, समस्तीपुर के रास्ते अगले दिन 17.00 बजे सहरसा पहुंचेगी।
6. 04527 सहरसा-अंबाला अनारक्षित स्पेशल 06.11.2024 को सहरसा से 19.15 बजे खुलकर समस्तीपुर, मुजफ्फरपुर, हाजीपुर के रास्ते अगले दिन 22.20 बजे अंबाला पहुंचेगी।
7. 04229 हाजीपुर-नई दिल्ली सुपर फास्ट स्पेशल 05.11.2024 को हाजीपुर से 08.45 बजे खुलकर पाटलिपुत्र, दानापुर, आरा, बक्सर, पंडित दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन के रास्ते अगले दिन 03.10 बजे नई दिल्ली पहुंचेगी।
8. 06260 दानापुर-एसएमवीटी बेंगलुरू स्पेशल 08.11.2024 को दानापुर से 20.50 बजे खुलकर आरा, बक्सर, पंडित दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन के रास्ते अगले दिन 17.40 बजे एसएमवीटी बेंगलुरू पहुंचेगी।
9. 09464 पटना-साबरमती बीजी पूजा स्पेशल 05.11.2024 को पटना से 13.00 बजे खुलकर दानापुर, आरा, बक्सर, पंडित दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन के रास्ते दूसरे दिन 05.30 बजे साबरमती बीजी पहुंचेगी।
10. 09040 जयनगर-उज्जैन अनारक्षित पूजा स्पेशल 05.11.2024 को जयनगर से 05.30 बजे खुलकर हाजीपुर, दानापुर, आरा, बक्सर, पंडित दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन के रास्ते अगले दिन 16.00 बजे उज्जैन पहुंचेगी।
11. जयनगर से उज्जैन के लिए 06.11.2024 को 09040 जयनगर-उज्जैन अनारक्षित पूजा स्पेशल जयनगर से 11.30 बजे खुलकर हाजीपुर, दानापुर, आरा, बक्सर, पंडित दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन के रास्ते अगले दिन 18.15 बजे उज्जैन पहुंचेगी।
12. 09192 जयनगर-रतलाम अनारक्षित पूजा स्पेशल 05.11.2024 को जयनगर से 14.30 बजे खुलकर हाजीपुर, दानापुर, आरा, बक्सर, पंडित दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन के रास्ते दूसरे दिन 00.30 बजे रतलाम पहुंचेगी।
13. 09020 भागलपुर-उज्जैन अनारक्षित पूजा स्पेशल भागलपुर से 06.11.2024 को 10.00 बजे खुलकर हाजीपुर, दानापुर, आरा, बक्सर, पंडित दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन के रास्ते अगले दिन 20.30 बजे उज्जैन पहुंचेगी।
14. 05902 मुजफ्फरपुर-कटिहार पूजा स्पेशल मुजफ्फरपुर से 06.11.2024 को 07.15 बजे खुलकर समस्तीपुर, बरौनी जंक्शन, बेगूसराय, खगड़िया, नवगछिया के रास्ते 13.40 बजे कटिहार पहुंचेगी ।
15. 05903 कटिहार-मुजफ्फरपुर पूजा स्पेशल कटिहार से 09.11.2024 को 21.40 बजे खुलकर नवगछिया, खगड़िया, बेगुसराय, बरौनी जंक्शन, समस्तीपुर के रास्ते अगले दिन 04.00 बजे मुजफ्फरपुर पहुंचेगी ।
16. 05904 मुजफ्फरपुर-डिबूगढ़ पूजा स्पेशल मुजफ्फरपुर से 10.11.2024 को 07.15 बजे खुलकर समस्तीपुर, बरौनी जंक्शन, बेगूसराय, खगड़िया, नवगछिया, कटिहार, किशनगंज के रास्ते अगले दिन 15.00 बजे डिब्रूगढ़ पहुंचेगी।
17. 08520 विशाखापत्तनम-दानापुर पूजा स्पेशल विशाखापत्तनम से 08.11.2024 को 09.10 बजे खुलकर जसीडीह, झाझा, किऊल के रास्ते अगले दिन 11.00 बजे दानापुर पहुंचेगी।
18. 08519 दानापुर-विशाखापत्तनम पूजा स्पेशल दानापुर से 09.11.2024 को 12.30 बजे खुलकर किऊल, झाझा, जसीडीह के रास्ते अगले दिन 15.45 बजे विशाखापत्तनम पहुंचेगी।
19. 08419 पुरी-जयनगर पूजा स्पेशल पुरी से 08.11.2024 को 13.30 बजे खुलकर झाझा, किऊल, बरौनी के रास्ते अगले दिन 13.00 बजे जयनगर पहुंचेगी।
20. 08420 जयनगर-पुरी पूजा स्पेशल जयनगर से 09.11.2024 को 15.00 बजे खुलकर किऊल, झाझा, के रास्ते अगले दिन 13.00 बजे पुरी पहुंचेगी।
21. 06260 दानापुर-एसएमवीटी बेंगलुरू पूजा स्पेशल दानापुर से 08.11.2024 को 20.50 बजे खुलकर आरा, बक्सर, पंडित दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन के रास्ते अगले दिन 18.15 बजे एसएमवीटी बेंगलुरू पहुंचेगी।