Railway News: भारतीय रेलवे का नया नियम, टिकट कैंसिल करने के बजाय अब करें ट्रांसफर, आपकी टिकट पर ये कर सकते हैं यात्रा...
Railway News: भारतीय रेलवे यात्रियों को कई सुविधाएं प्रदान करता है। टिकट ट्रांसफर उनमें से एक है। अगर आपने ट्रेन का टिकट बुक करवाया है और बाद में यात्रा रद्द करनी पड़ रही है तो टिकट कैंसिल करने के बजाय अपने परिवार के सदस्य के नाम पर ट्रांसफर कर दें
Railway News: क्या आपने कभी ट्रेन का टिकट बुक करवाया है और बाद में यात्रा रद्द करनी पड़ी है? और क्या आप जानते हैं कि टिकट कैंसिल कराने पर आपको कितना कैंसिलेशन चार्ज देना पड़ता है? अगर आप इन सवालों के जवाब हां में देते हैं तो आपके लिए अच्छी खबर है। भारतीय रेलवे ने यात्रियों को टिकट कैंसिल करने के बजाय टिकट ट्रांसफर करने की सुविधा दी है। हालांकि टिकट ट्रांसफर के लिए आपको रेलवे काउंटर पर जाना होगा, ऑनलाइन यह सुविधा उपलब्ध नहीं है।
क्यों करें टिकट ट्रांसफर?
टिकट ट्रांसफर करने पर आपको कैंसिलेशन चार्ज नहीं देना पड़ता है। टिकट बर्बाद नहीं होता है, बल्कि इसे आपके परिवार के किसी सदस्य के नाम पर ट्रांसफर कर दिया जाता है। आप टिकट को कैंसिल करने के बजाए उसे अपने माता-पिता, भाई-बहन, बेटा-बेटी या पति-पत्नी के नाम पर ट्रांसफर कर सकते हैं। ऐसे में उसी टिकट से आपके बजाए आपके ही परिवार के कोई और सदस्य यात्रा कर सकते हैं।
कैसे करें टिकट ट्रांसफर?
बता दें कि, चाहे आपने टिकट ऑनलाइन बुक किया हो या रिजर्वेशन काउंटर से, टिकट ट्रांसफर के लिए आपको रेलवे काउंटर पर जाना होगा। आप अपने साथ टिकट का प्रिंटआउट और उस व्यक्ति की पहचान का प्रमाण जिसके नाम पर आप टिकट ट्रांसफर करना चाहते हैं, ले जाएं। काउंटर पर एक फॉर्म भरकर आपको जिस व्यक्ति के नाम पर टिकट ट्रांसफर करना है, उसकी जानकारी देनी होगी। आपके टिकट पर पुराना नाम काटकर नए व्यक्ति का नाम लिख दिया जाएगा।
किन लोगों के नाम पर कर सकते हैं ट्रांसफर?
आप केवल अपने परिवार के सदस्यों जैसे माता-पिता, भाई-बहन, पति-पत्नी या बच्चों के नाम पर ही टिकट ट्रांसफर कर सकते हैं। बता दें कि, रेलवे ने साफ कर दिया है कि इनके अलावा अन्य कोई आपकी टिकट पर यात्रा नहीं कर सकता है। आपके घर के सदस्य को ही इसका लाभ मिल सकता है। यदि आपके टिकट से आपके पड़ोसी सफर करना चाहते हैं तो ऐसा नहीं होगा। टिकट ट्रांसफर केवल घर के सदस्यों के नाम पर होगा।
कब करें आवेदन?
जानकारी अनुसार इसके लिए आपको ट्रेन के रवाना होने से कम से कम 24 घंटे पहले आवेदन करना होगा। ऐसे में एक बड़ा सवाल यह भी है कि क्या बोर्डिंग स्टेशन भी बदला जा सकता है? तो हां, कुछ मामलों में बोर्डिंग स्टेशन भी बदला जा सकता है। लेकिन इसके लिए आपको IRCTC की वेबसाइट पर लॉगिन करना होगा। ऑफलाइन बुक किए गए टिकट के लिए बोर्डिंग स्टेशन बदलना संभव नहीं हैय़
भारतीय रेलवे यात्रियों को कई अन्य सुविधाएं भी प्रदान करता है जैसे:
प्लेटफॉर्म टिकट: अगर आप किसी को स्टेशन पर छोड़ने या लेने जा रहे हैं तो आपको प्लेटफॉर्म टिकट लेना होगा.
वेटिंग लिस्ट: अगर आपको कंफर्म टिकट नहीं मिलता है तो आप वेटिंग लिस्ट में अपना नाम दर्ज करवा सकते हैं.
ई-टिकट: आप ऑनलाइन टिकट बुक कर सकते हैं और इसे अपने मोबाइल पर डाउनलोड कर सकते हैं.