Road Accident News - कटिहार में अनियंत्रित ट्रैक्टर ने बाइक सवार युवकों को कुचला, मौके पर 3 की हुई मौत, परिजनों में मचा कोहराम
Road Accident News - कटिहार के रौतारा थाना क्षेत्र के गोविंदपुर के पास ट्रैक्टर और मोटरसाइकिल की जोरदार भिड़ंत हो गई। इस हादसे में तीन युवकों की मौत हो गई ।
KATIHAR : कटिहार में भीषण सड़क हादसे में तीन युवकों की मौत हो गई । घटना जिले के रौतारा थाना क्षेत्र के गोविंदपुर के पास की है। जहाँ ट्रैक्टर और मोटरसाइकिल की जोरदार भिड़ंत हो गई। इस कांड में तीनों मृतकों की पहचान नहीं हो पाई। इस घटना के बारे में बताया जा रहा है की तेज रफ्तार से आ रहे मोटरसाइकिल और ट्रैक्टर के भिडंत में तीनों लोगों की मौत घटनास्थल पर ही हो गयी है जबकि ट्रैक्टर ड्राइवर ट्रैक्टर लेकर फरार हो गया है।
इस घटना को लेकर एएसपी ने बताया की फिलहाल पुलिस मृतकों की पहचान करने और आगे के कार्रवाई में जुटे हुए हैं। इस घटना के बाद मृतकों के परिजनों में कोहराम मच गया है।
कटिहार से श्याम की रिपोर्ट
Editor's Picks