saanp news: सांप ने डसा तो झपट्टा तो मार कर पकड़ लिया, हाथ में लेकर पहुंचा हॉस्पीटल, डॉक्टर के उड़े होश

सासाराम के नोखा थाना क्षेत्र में 19 वर्षीय शुभम कुमार को जहरीले सांप ने काट लिया तो उसने सांप को जिंदा पकड़ लिया और अस्पताल पहुंच गया. शुभम ने अपने दाहिने हाथ से सांप का मुंह पकड़ लिया और उसे लेकर सदर अस्पताल पहुंच गया ।

जब सन्न रह गए डॉक्टर
जब सन्न रह गए डॉक्टर- फोटो : Reporter

saanp news: जहरीले सांप ने सासाराम के शुभम को डंस लिया। यह सांप पलक झपकते ही अपने शिकार का काम तमाम कर देता है। ऐसे जहरीले सांपों के नाम से ही कई लोगों की डर के मारे रूह कांप उठती है। कुछ ऐसी ही एक घटना बिहार के सासाराम में सामने आई है। यहां एक जहरीले सांप एक शख्स को डंस लिया। इसके बाद शख्स ने सांप की गर्मी उतार दी। उसे पकड़कर दबोच लिया। जिंदा सांप को हाथ में लेकर अस्पताल ले गया। डॉक्टरों ने जैसे ही देखा तो डर के मारके कांपने लगे। बाद में उसका इलाज शुरू किया गया।

शख्स के बाएं हाथ के अंगूठे में जहरीले सांप ने डस लिया था। इसके बाद उस शख्स ने दाहिने हाथ से सांप के गर्दन को पकड़ लिया। इसके बाद तड़प में भी सांप के गर्दन को नहीं छोड़ा। 

सासाराम के नोखा थाना क्षेत्र के वार्ड नंबर 11 में जब 19 वर्षीय एक युवक शुभम कुमार को विषैला सांप ने डस लिया तो उसने सांप को जिंदा पकड़ के अस्पताल पहुंच गया। शुभम के बाए हाथ में सांप ने डस लिया तो उसने दाहिना हाथ से सांप के मुंह को अपने मुट्ठी में दबोच कर उसे लेकर सदर अस्पताल पहुंच गया। बताया जाता है कि मोहल्ले में विषैला सांप को देखकर सभी डर गए थे तथा लोग सांप को लाठी डंडा से मरने लगे तो शुभम उस सांप को बचाने चला गया तथा कोशिश किया कि उसे जिंदा पकड़ के जंगल में छोड़ दें।

शुभम के बाएं हाथ की हथेली के पास विषैला सांप ने डस लिया। लेकिन फिर भी वह हिम्मत नहीं हारी। अपने दाहिने हाथ से उसने सांप के सिर को दबोच लिया एवं उसे पकड़ के पूरा गांव घूमते हुए अस्पताल तक पहुंच गया। अस्पताल में कई घंटे के इलाज के बाद फिलहाल शुभम की स्थिति स्थिर बनी हुई है। उसे सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है तथा डॉक्टर उसकी निगरानी कर रहे हैं।

रिपोर्ट-रंजन कुमार

Editor's Picks