Manmohan Singh Death News : सैंड आर्टिस्ट मधुरेंद्र ने पूर्व प्रधानमन्त्री मनमोहन सिंह को श्रद्धांजलि, पीपल के हरे पत्तियों पर चित्र बनाकर लिखा 'अलविदा मनमोहन'
Manmohan Singh Death News : पूर्व प्रधानमन्त्री मनमोहन सिंह को सैंड आर्टिस्ट मधुरेंदु ने अपनी श्रद्धांजलि दी है. उन्होंने पीपल के हरे पत्ते पर चित्र बनाया और लिखा अलविदा मनमोहन...पढ़िए आगे
MUNGER : भारत के पूर्व प्रधानमंत्री डॉ मनमोहन सिंह के निधन से देशभर में शोक की लहर दौड़ गई है। इधर उनकी निधन की खबर सुनकर भावुक हुए देश के चर्चित अंतर्राष्ट्रीय रेत कलाकार मधुरेंद्र कुमार ने भी अपनी अनोखी कलाकृति से उन्हें भावपूर्ण श्रद्धांजलि दी।
सैंड आर्टिस्ट मधुरेंद्र ने अपनी 5 घंटो के कड़ी मेहनत के बाद दुनिया की सबसे छोटी पीपल के हरे पत्तियों में पूर्व प्रधानमंत्री की अद्भुत व अकल्पनीय तस्वीर उकेर रिप डॉ मनमोहन सिंह लिख कर उनके प्रति अपनी संवेदना प्रकट कर मौन धारण की। इससे पूर्व भी कई राजनीतिक और गैर राजनीतिक हस्तियों के चित्र को पीपल के पत्ते पर उतरे या तो उनका जन्मदिन मनाया या श्रद्धांजलि दी है। सैंड आर्टिस्ट मधुरेंद्र की सबसे बड़ी खास बात यह है कि ये अक्सर देश और विदेशों में भी हुए प्राकृतिक व मानवीय घटनाएं व ज्वलंत सभी मुद्दों पर अपनी बेमिसाल कलाकृति बनाकर समाज को सकारात्मक संदेश देने का काम किया हैं।
गौरतलब है कि सैंड आर्टिस्ट मधुरेंद्र की कलाकृति का राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री, मुख्यमंत्री व गवर्नर समेत कई राजनैतिक, प्रशासनिक व फिल्मी हस्तियां भी प्रशंसा कर चुके हैं। इतना ही नहीं सैंड आर्टिस्ट मधुरेंद्र देश दुनियां के कई राष्ट्रीय अंतरराष्ट्रीय मंचों पर अपनी कला का जादू बिखेर कर अपना देश और राज्यों को गौरवान्वित कर रहे है।
मुंगेर से इम्तियाज़ की रिपोर्ट