Accident In Sasaram: बाइक ने साइकिल को मारा टक्कर, दो लोगों की मौत, जांच में जुटी पुलिस

बाइक ने साइकिल को टक्कर मार दिया, जिसमें दो लोगों की मौत हो गई। घटना की जांच पुलिस कर रही है।

havoc of speed
रफ्तार का कहर- फोटो : Reporter

Accident In Sasaram: रोहतास जिले के चुटिया थाना क्षेत्र के मधुकुपया में साइकिल और बाइक की टक्कर में रामविलास पासवान (पांडुका) और सुरेश साह (मधुकुटिया) की मौत हो गई। घटना के बाद दोनों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए सासाराम भेजा गया।

रोहतास जिले के चुटिया थाना क्षेत्र के मधुकुपया गांव में आज सुबह एक भीषण सड़क हादसा हुआ। इस हादसे में साइकिल सवार रामविलास पासवान (पांडुका गांव निवासी) और बाइक सवार सुरेश साह (मधुकुटिया गांव निवासी) की तेज रफ्तार के कारण हुई टक्कर में मौत हो गई। घटना के तुरंत बाद पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए सासाराम सदर अस्पताल भेज दिया। पुलिस इस मामले में आगे की जांच कर रही है।

घटना के तुरंत बाद पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए सासाराम सदर अस्पताल भेज दिया। इस दुर्घटना से पूरे क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई है।

रिपोर्ट- रंजन कुमार

Editor's Picks