SASARAM CRIME - जन्म देनेवाले की ली जान - बहन की शादी के लिए जमीन बेचने से नाराज था भाई, गुस्से में पिता की गोली मार की हत्या

SASARAM CRIME - रोहतास जिले के धर्मपुरा में एक व्यक्ति ने अपनी बेटी की शादी के लिए जमीन बेच दी। लेकिन उनके बेटे को पिता का यह काम पसंद नहीं आया और उसने गुस्से में जन्म देनेवाले पिता की ही गोली मारकर हत्या कर दी। मामले में पुलिस ने कार्रवाई शुरू कर द

SASARAM CRIME - जन्म देनेवाले की ली जान -  बहन की शादी के लिए जमीन बेचने से नाराज था भाई, गुस्से में पिता की गोली मार की हत्या
जमीन के लिए पिता की हत्या की।- फोटो : रंजन कुमार

SASARAM -खबर सासाराम  से है। जहां धर्मपुरा थाना क्षेत्र के हथनी गांव में संपत्ति के विवाद में एक पुत्र ने अपने ही पिता की गोली मार का हत्या कर दी। मृतक का नाम गौरी शंकर चौधरी था। 

बताया जाता है कि गौरी शंकर चौधरी अपनी बेटी की शादी करने के लिए कुछ जमीन बेच दी थी। जिस पर उनका पुत्र हरेंद्र चौधरी काफी नाराज हो गया। जिसको लेकर पिता-पुत्र में पिछले कुछ दिनों से विवाद चल रहा था। इस विवाद में पुत्र हरेंद्र चौधरी ने अपने ही 60 वर्षीय पिता गौरीशंकर चौधरी की गोली मारकर हत्या कर दी है। 

इस वारदात के बाद पूरे क्षेत्र में सनसनी फैल गई है। गांव में इसको लेकर चर्चा हो रही है। सूचना मिलने पर धर्मपुरा ओपी थाना की पुलिस मौके पर पहुंची तथा आरोपी पुत्र हरेंद्र चौधरी को गिरफ्तार कर लिया। 

साथ ही मृतक कS पोते हरेंद्र चौधरी के पुत्र बिट्टू कुमार चौधरी को ही पुलिस ने पकड़ लिया। अन्य परिजनों का कहना है की संपत्ति को लेकर यह हत्या हुई है। पिता ने जमीन क्या बेच दिया, पुत्र ने उनकी हत्या कर दी।

रिपोर्ट - रंजन कुमार



Editor's Picks