Bihar News: DM ने 9 थानाध्यक्षों का खूब हड़काया, भेजा शो कॉज नोटिस,SP के सामने ही दे दिया कार्रवाई करने का निर्देश..

SASARAM NEWS - भू-समाधान पोर्टल पर महीने भर से कोई इंट्री नहीं करने को लेकर डीएम उदिता सिंह ने नाराजगी जाहिर की और एसपी को इन थानों के थानाध्यक्ष को शो-कॉज करने को लिए कहा

Bihar News: DM ने 9 थानाध्यक्षों का खूब हड़काया, भेजा शो कॉज नोटिस,SP के सामने ही दे दिया कार्रवाई करने का निर्देश..
नौ थानाध्यक्षों को डीएम ने किया शोकॉज- फोटो : रंजन राजपूत

SASARAM - रोहतास  में डीएम उदिता सिंह ने काम में लापरवाही को लेकर एक साथ नौ थानाध्यक्षों पर बड़ी कार्रवाई करते हुए नौ थानाध्यक्षों को शोकॉज किया है। डीएम ने यह कार्रवाई भू-समाधान पोर्टल की समीक्षा बैठक के दौरान की। इस दौरान बैठक में जिले के एसपी रौशन कुमार भी मौजूद थे।

दरअसल डीएम उदिता सिंह ने आज सासाराम स्थित समाहरणालय के संवाद भवन में  लैंड डिस्प्यूट संबंधी बैठक आयोजित की थी।। बैठक में एसपी रौशन कुमार, तीनों अनुमंडलों के एसडीएम, एसडीपीओ, सभी थानों के थानाध्यक्ष और अन्य अधिकारी मौजूद थे। बैठक में भू-समाधान पोर्टल की समीक्षा की गई। समीक्षा के दौरान अक्टूबर माह में हुए बैठक से लेकर अब तक की प्रगति की समीक्षा की गई। जिसमें पाया गया कि समाधान पोर्टल पर नौ थानाध्यक्षों ने एक माह में कोई इंर्टी नहीं की थी। जिसको लेकर डीएम नाराज हो गईं और उन्होंने इन थानाध्यक्षों को शोकॉज करने के लिए कहा है।  एसपी रोहतास के माध्यम से उक्त सभी नौ थानों के थानाध्यक्षों को शो कॉज किया गया।

जिन नौ थानाध्यक्षों के खिलाफ यह कार्रवाई हुई है। उनमें  नटवार थाना, कछवां, यदुनाथपुर, इंद्रपुरी, डालमियानगर, परसथुआ, अगरेर, सासाराम और दरिगांव थाना शामिल हैं।  की ओर से एक भी आवेदन की इंट्री नहीं होने पर डीएम ने सख्त नाराजगी व्यक्त किया। इसके साथ ही सभी थानाध्यक्षों को शो कॉज करने का निर्देश दिया। 

सभी थानों से इंट्री होना अनिवार्य

डीएम ने स्पष्ट निर्देश दिया कि हर शनिवार को भूमि विवाद की बैठक की कार्यवाही निश्चित रूप से भू समाधान पोर्टल पर अपलोड करना सुनिश्चित करेंगे। एसडीएम और एसडीपीओ को निर्देश दिया गया कि जिस थाना की इंट्री शून्य है। वहां भूमि विवाद से संबंधित बैठक में समीक्षा कर बैठक की कार्यवाही को अनुमंडल स्तर के भू-समाधान पोर्टल पर अपलोड करेंगे। 

बैठक की एक प्रति गृह विभाग पटना को भेजना सुनिश्चित करेंगे। सभी अंचलों के सीओ हर शनिवार को भूमि विवाद से संबेधित बैठक का रोस्टर बनाकर थाना स्तर की बैठक में भाग लेना सुनिश्चित करेंगे। उसकी प्रति एसडीएम को भी भेजेंगे।

रिपोर्ट - रंजन राजपूत


Editor's Picks