Muzaffarpur News: मुजफ्फरपुर में देर रात सड़को पर निकल SDM पूर्वी अमित कुमार ने गरीबों का जाना हाल, ठंड में लोगों के बीच बाटे कंबल

शनिवार की देर रात कप कपाती ठंड में अचानक गरीबों का हाल जानने सड़को पर निकल गए sdm पूर्वी अमित कुमार। जहां उन्होंने कपकपाती ठंड में सड़क किनारे रात गुजार रहे लोगों के बीच बाटे कंबल और जाना उनका हाल।

Muzaffarpur News: मुजफ्फरपुर में देर रात सड़को पर निकल SDM पूर्वी अमित कुमार ने गरीबों का जाना हाल, ठंड में लोगों के बीच बाटे कंबल
मुजफ्फरपुर में गरीबों को बांटे गए कंबल- फोटो : news4nation

Muzaffarpur News: साल का आखिरी महीने दिसंबर के दौरान में ठंड लगातार बढ़ रही है। लेकिन बात जरूरतों की करें तो आम लोगों पर जो घर की जिम्मेदारी होती हैं वह कुछ भी करने को मजबूर कर देती है। इस कारण जो गरीब तबके के लोग हैं वह रिक्शा चला कर ऑटो चला कर अपने परिवार का भरण पोषण करते हैं। इसके लिए उन्हें इस कप कपाती ठंड में भी सड़को पर रात गुजारनी पड़ती है 

वही शनिवार (28 दिसंबर) की देर रात मुजफ्फरपुर की सड़कों पर  sdm पूर्वी अमित कुमार ने  निकले और उन्होंने कपकपाती ठंड में सड़कों पर रात गुजार रहे लोगों का हाल जाना। जिसके बाद उन्हें जिला प्रशासन के तरफ से कंबल प्रदान किया। वही कंबल मिलते ही लोगों के चेहरे पर मुस्कुराहट आने लगी और लोगों ने मुजफ्फरपुर जिला प्रशासन का धन्यवाद  कहा।

विरान सड़को पर लोगों को बांटे गए कंबल

शहर के अलग अलग जगहों पर देर रात तक विरान सड़को पर जहां भी किनारे लोग दिखे SDM पूर्वी अमित कुमार ने सभी का हाल जाना और उन्हें जिला प्रशासन के तरफ से कंबल प्रदान किया  वही मामले को लेकर एसडीएम पूर्वी अमित कुमार ने बताया कि देर रात शहर के अलग अलग जगहों पर जहां भी लोग ठंड में रात बिताते नजर आए उनका हाल जाना और उन्हें जिला प्रशासन के तरफ से कंबल प्रदान किया गया

(मुजफ्फरपुर से मणि भूषण शर्मा की रिपोर्ट)

Editor's Picks