Sharda Sinha HEALTH - शारदा सिन्हा की तबीयत फिर हुई खराब, प्राइवेट वार्ड से आईसीयू में किया गया शिफ्ट, डॉक्टर कर रहे निगरानी
NEW DEHLI - बिहार की स्वर कोकिला व पद्मविभूषण से सम्मानित गायिका शारदा सिन्हा की तबीयत फिर से खराब हो गई है, जिसके बाद उन्हें दिल्ली एम्स के आईसीयू में भर्ती किया गया है. बताया जा रहा है कि इंफेक्शन बढ़ने के बाद उन्हें आईसीयू में रखा गया है।
बता दें कि शारदा सिन्हा की सेहत में थोड़ा सुधार होने के बाद शारदा सिन्हा को दिल्ली एम्स के आईसीयू (ICU) से प्राइवेट वॉर्ड में शिफ्ट किया गया। लेकिन फिर से उनकी तबीयत खराब होने के बाद आईसीयू में भर्ती किया गया है। उनके बेटे अंशुमान और एम्स के सूत्रों ने बताया है कि शारदा सिन्हा की हालत अभी स्टेबल है और उनका इलाज जारी है. ऐसे में डॉक्टर उनकी सेहत को लेकर निगरानी कर रहे हैं।
पिछले 30 अक्टूबर को उनके पुत्र अंशुमान सिन्हा ने शारदा सिन्हा के नए गीत का ऑडियो रिलीज जारी करके छठ प्रेमियों को खुशखबरी दी थी.इससे भी बड़ी खुशखबरी आज खुद उनके पुत्र अंशुमन सिन्हा ने छठ पूजा का नया वीडियो रिलीज किया है।