Bihar News : पटना के शिवम हॉस्पिटल ने क्रिसमस को बनाया यादगार, अस्पताल में 22 बच्चों का हुआ जन्म, क्रिसमस ट्री और रंग बिरंगी से जगमग हुआ परिसर

Bihar News ; पटना में शिवम् हॉस्पिटल में क्रिसमस को यादगार बनाया गया है. अस्पताल में आज 22 बच्चों ने जन्म लिया है. वहीँ अस्पताल परिसर को रंग बिरंगी रौशनी और क्रिसमस ट्री से सजाया गया है...पढ़िए आगे

Bihar News : पटना के शिवम हॉस्पिटल ने क्रिसमस को बनाया यादगार, अस्पताल में 22 बच्चों का हुआ जन्म, क्रिसमस ट्री और रंग बिरंगी से जगमग हुआ परिसर
एक दिन में 22 बच्चों का जन्म - फोटो : VANDANA

PATNA : पटना के शिवम् हॉस्पिटल में क्रिसमस के दिन जन्म लेने वालों बच्चों के साथ एक अनूठे अंदाज में इस दिन को यादगार बनाया गया। क्रिसमस के दिन हॉस्पिटल में कुल 22 बच्चों ने जन्म लिया, जिनमें 10 लड़के और 12 लड़कियां शामिल हैं। नॉर्मल डिलीवरी से 18 बच्चे पैदा हुए। इन सभी बच्चों को सांता क्लॉज का ड्रेस पहनाया गया। वहीं परिसर को क्रिसमस ट्री व रंग बिरंगी लाइटों से सजाया गया। 

इस मौके पर प्रसिद्ध महिला रोग विशेषज्ञ डॉ. सारिका रॉय ने कहा कि कई सालों से यह परंपरा चली आ रही है। शांति के दूत प्रभु यीशु का क्रिसमस के दिन बाल रूप में अवतरित हुए थे। ऐसे में आज के दिन को यीशु के रूप जन्में बच्चों को देखते हुए सेलिब्रेट किया गया। 

इस मौके पर डॉ सारिका रॉय, डॉ हिमांशु रॉय, राकेश प्रसाद, संजू सिंह, डॉ. प्रिति एवं बंशी लाल यादव के साथ सभी नवजात बच्चों के माता-पिता और हॉस्पिटल के सभी स्टाफ मौजूद रहे। जिन्होंने एक दूसरे को क्रिसमस की बधाईया दी। 

वंदना की रिपोर्ट 

Editor's Picks