Bihar News: आरा के प्रताप इंटरनेशनल स्कूल के वार्षिकोत्सव में पहुंचे पूर्व डीजीपी आलोक राज, बच्चों की प्रतिभा देख हुए अभिभूत

Bihar News:प्रताप इंटरनेशनल स्कूल के वार्षिकोत्सव समारोह में बिहार के पूर्व डीजीपी एवं वर्तमान डीजी आलोक राज पहुंचे। जहां उन्होंने विधिवत रूप से इस कार्यक्रम का उद्घाटन किया।

Former DGP Alok Raj
Former DGP Alok Raj- फोटो : reporter

Bihar News: भोजपुर जिले के आरा जिला मुख्यालय स्थित गोढ़ना रोड स्थित प्रताप इंटरनेशनल स्कूल में मंगलवार को भव्य वार्षिकोत्सव समारोह का आयोजन किया गया। इस अवसर पर बिहार के पूर्व डीजीपी एवं वर्तमान डीजी आलोक राज ने मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की और विधिवत रूप से कार्यक्रम का उद्घाटन किया। कार्यक्रम में विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने एक से बढ़कर एक सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दीं, जिसे देख दर्शकों ने तालियों की गड़गड़ाहट से स्वागत किया। नृत्य, संगीत और नाटक की प्रस्तुतियों में बच्चों की छिपी हुई प्रतिभा स्पष्ट रूप से नजर आई।

वार्षिकोत्सव में शामिल हुए पूर्व डीजीपी

पूर्व डीजीपी आलोक राज ने बच्चों की प्रस्तुतियों की सराहना करते हुए कहा कि उन्हें इस कार्यक्रम में भाग लेकर अपने स्कूली जीवन की यादें ताजा हो गईं। उन्होंने कहा कि ऐसे आयोजनों के माध्यम से बच्चों के भीतर छिपी प्रतिभा और हुनर सामने आते हैं। उन्होंने अभिभावकों से अपील की कि वे बच्चों को संस्कार और नैतिकता की शिक्षा दें ताकि वे भविष्य में देश सेवा कर सकें और अपने परिवार, स्कूल और जिले का नाम रोशन करें।

छात्रों का प्रदर्शन 

कार्यक्रम के दौरान विद्यालय प्रबंधन और छात्रों की ओर से आलोक राज का भव्य स्वागत किया गया। विद्यालय के निदेशक विश्वकर्मा कुमार ने कहा कि प्रताप इंटरनेशनल स्कूल शिक्षा के साथ-साथ बच्चों को संस्कार और सामाजिक जिम्मेदारी का बोध भी कराता है। इस अवसर पर विद्यालय के शिक्षक, अभिभावक और बड़ी संख्या में स्थानीय लोग उपस्थित रहे।

Nsmch

आरा से आशीष की रिपोर्ट