Shivhar News - शिवहर में माँ की ममता हुई शर्मसार, नवजात बच्चे को सदर अस्पताल के शौचालय में छोड़कर भागी महिला
Shivhar News - शिवहर सदर अस्पताल में एक कलयुगी मां बच्चे को जन्म देने के बाद नवजात को सदर अस्पताल के शौचालय में छोड़कर फरार हो गई। मंगलवार को सुबह कोई शौचालय गया तो नवजात बच्ची को देख सन्न रह गया। उसने तत्काल इसकी सूचना अस्पताल प्रबंधक को दी।
Shivhar - बिहार के शिवहर जिले में मां की ममता को कलंकित करने वाली घटना सामने आई है। एक कलयुगी मां बच्चे को जन्म देने के बाद नवजात को सदर अस्पताल के शौचालय में छोड़कर फरार हो गई। मंगलवार को सुबह कोई शौचालय गया तो नवजात बच्ची को देख सन्न रह गया। उसने तत्काल इसकी सूचना अस्पताल प्रबंधक को दी।
आनन फानन मे बच्ची को बाहर निकाला। उसके बाद डॉक्टर ने तुरंत बच्ची का इलाज किया और उसे बचा लिया। इसके बाद उसकी मां की खोज की गई। कुछ देर बाद तक जब कोई नहीं आया तो GNM ने गोद में लेकर बच्ची को अपनी ममता का आंचल ओढ़ाया। अस्पताल की जीएनएम प्रियंका भारती ने बताया कि बच्ची की मां उसे जन्म देकर के शौचालय में छोड़कर चली गई।
वहीं किसी मरीज के अटेंडेंट बाथरूम गए उन्हें जैसे ही यह बच्चा दिखा है,हम लोग को सूचना दिया गया है। जिसके बाद हम लोग बच्चे को उठाकर लेकर आए है। बच्चों को हम लोगों ने बच्चों के वार्ड में शिफ्ट कर दिया है और उसकी देख भाल की जा रही है। हमलोग उसे दूध पिला रहे है। उसकी देखभाल कर रहे है। जिले मे इसकी चर्चा दिन भर होती रही।
शिवहर से मनोज की रिपोर्ट