Bihar News : नवादा में दो दारोगा को एसपी ने किया सस्पेंड, थाने में वकील की दौड़ा-दौड़ा कर पिटाई करने का है आरोप
Bihar News : नवादा में थाना परिसर में दौड़ा दौड़ा कर अधिक्वता की पिटाई करना पुलिसकर्मियों को महंगा पड़ गया है. एसपी ने दो दारोगा को सस्पेंड कर दिया है...पढ़िए आगे
NAWADA : बिहार के नवादा में सोशल मीडिया पर एक वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो नारदीगंज थाना कैंपस का है। जहां पुलिस और पब्लिक के बीच थाना परिसर में खूब हंगामा हुआ है। वीडियो में देखा जा रहा है कि जनता और पब्लिक के बीच आपस में तू तू मैं मैं हो रहा है और पुलिस किसी युवक से मोबाइल लेने की कोशिश कर रही हैं। वहीं दूसरे वीडियो में एक युवक चिल्लाते हुए निकलता है। जिसके बदन पर कपड़ा भी नहीं है। हालाँकि NEWS4NATION इस वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है।
इस मामले पर थाना प्रभारी राजगिरी प्रसाद ने कहा कि एक अधिवक्ता के साथ उनके परिवार के लोग आए। थाना में आकर वीडियो बना रहे थे। मोबाइल लेने के दौरान ही किसी ने वीडियो बनाकर वायरल किया है। हालांकि इस पूरे मामले की जांच वरीय अधिकारी कर रहे हैं।
पुलिस सूत्र बताते हैं कि मोबाइल चोरी व रुपया चोरी का आवेदन देने के लिए अधिवक्ता गोपाल कुमार और उनके परिवार लोग गए थे। इसी दौरान पुलिस से तू तू मैं मैं हुई थीं और मारपीट भी दोनों के बीच हुई है। इसके बाद फिर वीडियो बनाकर वायरल किया गया है। जहां दूसरे मोबाइल में अधिवक्ता के परिवार ने वीडियो को मोबाइल में पूरी तरह कैद कर लिए था और पुलिस मोबाइल को लेने की कोशिश कर रही थी। जब तक किसी दूसरे ने वीडियो भी बनाकर वायरल कर दिया है। जिस मोबाइल को पुलिस ने युवक से लिया है उसे मोबाइल में पुलिस की पूरी मारपीट की वीडियो कैद है। आवेदन लिखने के दौरान पुलिस और अधिवक्ता के परिवार में बहस हुई और मारपीट थाना परिसर में ही हुई है। इस पूरे मामले का एसपी ने पुष्टि करते हुए नारदीगंज थाना के एसआई गौतम कुमार विमल व एसआई नंदलाल यादव को निलंबित किया है।
नवादा से अमन सिन्हा की रिपोर्ट