BPSC 70th 2024: 70वीं BPSC में आयोग और शिक्षा विभाग कर रहा बड़े भ्रष्टाचार की तैयारी ! जेल जाने से पहले छात्र नेता दिलीप ने किया बड़ा दावा, लगाए गंभीर आरोप...

BPSC 70th 2024: छात्र नेता दिलीप ने सिविल कोर्ट में पेशी से पहले News4Nation से बातचीत के दौरान बीपीएससी और शिक्षा विभाग पर कई गंभीर आरोप लगाए हैं। छात्र नेता ने दावा किया है कि आयोग और शिक्षा विभाग बडे भ्रष्टचार की तैयारी कर रहा है।

70th BPSC
Dilip big allegations- फोटो : Reporter

BPSC 70th 2024:  70वीं बीपीएससी की होने वाली परीक्षा में नॉर्मलाइजेशन लागू होने के कथित दावे के साथ प्रदर्शन करने वाले बिहार स्टूडेंट यूनियन के अध्यक्ष और छात्र नेता दिलीप कुमार को पटना पुलिस ने बीते दिन गिरफ्तार कर लिया है। वहीं आज दिलीप कुमार को सचिवालय थाना से सिविल कोर्ट ले जाया गया। कोर्ट में आज दिलीप कुमार की पेशी होगी। जिसके बाद उन्हें जेल भेजा जा सकता है। सिविल कोर्ट में पेशी के पहले News4Nation से छात्र नेता दिलीप कुमार ने एक्सक्लूसिव बातचीत के दौरान बीपीएससी पर कई गंभीर आरोप लगाए हैं। उन्होंने कहा है कि बीपीएससी के द्वारा बड़े भ्रष्टाचार की तैयारी की जा रही है। 

करोड़ों युवाओं की आवाज आयोग कर रहा बंद

News4Nation से बातचीत में छात्र नेता ने कहा कि, "बिहार के करोड़ों युवाओं के हित की लड़ाई हम लड़ रहे हैं, लेकिन सरकार के द्वारा करोड़ों युवाओं के आवाज को बंद करने का प्रयास किया जा रहा है। BPSC में 200 एसडीएम, 136 डीएसपी का पोस्ट आया है, उसको बेचने की तैयारी बीपीएससी और शिक्षा माफियाओं के द्वारा की जा रही है।

तानाशाही की सरकार

दिलीप कुमार ने कहा कि, जब हम उसके खिलाफ बोल रहे हैं तो हमे जेल भेजा जा रहा है। ये तानाशाही है सरकार की। उन्होंने कहा कि, दिलीप कुमार को जेल में भेज कर बड़े भ्रष्टाचार की तैयारी किया जा रहा है। बता दें कि, छात्र नेता को आज सिविल कोर्ट में पेश किया गया है। जिसके बाद उन्हें न्यायिक हिरासत में जेल भेजा जा सकता है। 


छात्र नेता जाएंगे जेल !

दरअसल, बीते दिन बीपीएससी के अभ्यर्थियों के द्वारा जमकर विरोध प्रदर्शन किया गया था। इस दौरान पुलिस ने अभ्यर्थियों पर लाठीचार्ज भी किया था। वहीं छात्र नेता को अभ्यर्थियों को गुमराह करने के आरोप में पुलिस ने हिरासत में लिया था। जिला प्रशासन के द्वारा यह कहा गया था कि 70वीं बीपीएससी में नॉर्मलाइजेशन के लिए अफवाह फैलाने में दिलीप कुमार पर मामला दर्ज किया गया है। पटना जिला प्रशासन ने दिलीप को गिरफ्तार किया और साथ ही नॉर्मलाइजेशन के मुद्दे पर दिलीप सहित अन्य पर छात्रों को भ्रामक जानकारी देकर भड़काने की बातें कही। 

पटना से नरोत्तम की रिपोर्ट 

Editor's Picks