TRAIN ACCIDENT IN BIHAR : मुजफ्फरपुर में बेपटरी हुई मालगाड़ी, तीन बोगियां पटरी से उतरी, रेलकर्मियों में मचा हड़कंप
TRAIN ACCIDENT IN BIHAR : मुजफ्फरपुर में प्लेसमेंट के दौरान मालगाड़ी की 3 बोगियां पटरी से उतर गयी। जिसके बाद रेलकर्मियों के बीच हड़कंप मच गया।
MUZAFARPUR : मुजफ्फरपुर में प्लेसमेंट के दौरान मालगाड़ी की तीन बोगियां एक बार फिर से बेपटरी हो गई है। जिसके बाद अधिकारियों के बीच हड़कंप मच गया है। बताते चले कि पूरा मामला मुजफ्फरपुर समस्तीपुर रेल खंड के नारायणपुर रेलवे स्टेशन के समीप स्थित गुमटी नंबर 98 का है।
दरअसल तेल टैंकर को नारायणपुर स्थित डिपो से खाली करने के बाद यार्ड में प्लेसमेंट के लिए बाहर निकाला जा रहा था। इसी दौरान मालगाड़ी की तीन बोगियां बेपटरी हो गई। जिसके बाद अधिकारियों के बीच हड़कंप मच गया। आनन फानन में पूरे मामले की सूचना रेलवे के वरीय अधिकारियों को दी गई।
बता दें कि अभी 1 महीने पूर्व ठीक इसी जगह एक रेल हादसा हुआ था। जिसमें मालगाडी की 6 बोगी बेपटरी हो गई थी। आज एक बार फिर उसी जगह मालगाड़ी की प्लेसमेंट के दौरान तीन बोगी बेपटरी हो गई है। मामले की सूचना मिलते ही मौके पर आरपीएफ और जीआरपी की टीम पहुंच गई और पूरे मामले से वरीय अधिकारियों को अवगत करा दिया गया है।
मुजफ्फरपुर से मणिभूषण की रिपोर्ट