VAISHALI NEWS : वैशाली में बीच सड़क पर धू-धूकर जली कार, तीन युवकों ने कूदकर बचाई जान
VAISHALI NEWS : वैशाली में बीच सड़क पर एक कार धू-धूकर जलने लगी. जिससे मौके पर अफरा-तफरी का माहौल हो गया. किसी तरह लोगों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया...पढ़िए आगे
VAISHALI : हाजीपुर मुजफ्फरपुर एनएच 22 के काजीपुर थाना क्षेत्र के एकरा ओवर ब्रिज पर स्विफ्ट डिजायर कार में अचानक आग लग गई। कार में आग लगने से अफरा तफरी का माहौल बन गया। आसपास राहगीरों की भी इकट्ठा हो गई। राहगीरों द्वारा घटना की सूचना काजीपुर थाने की पुलिस और फायर ब्रिगेड को दी गई। सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम पहुंची और कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका।
मिली जानकारी के अनुसार मुजफ्फरपुर जिले के मिठनपुरा के रहने वाले प्रीतेश प्रताप सिंह अपने ससुराल सोनपुर से अपने दो अन्य दोस्तों के साथ मुजफ्फरपुर लौट रहे थे। तभी हाजीपुर मुजफ्फरपुर एनएच 22 के काजीपुर थाना क्षेत्र के एकरा ओवर ब्रिज पर शॉर्ट सर्किट से इंजन से चिंगारी निकली और देखते ही देखते पुरी कार धु धु कर जल गई। कार सवार तीनों लोगों ने कुद कर अपनी जान बचाई है।
इस संबंध में काजीपुर थाना अध्यक्ष रूपेश कुमार ने बताया कि थाना क्षेत्र के एकरा ओवर ब्रिज पर शॉर्ट सर्किट से स्विफ्ट डिजायर कार में आग लगी है। कार में तीन लोग सवार थे सभी सुरक्षित है।कार सवार व्यक्ति मुजफ्फरपुर जिले के मिठन पुरा का रहने वाला प्रतीक प्रताप सिंह है। जो अपने दो अन्य दोस्तों के साथ अपने ससुराल सोनपुर से अपने घर मुजफ्फरपुर मिठनपुरा लौट रहा था।
वैशाली से ऋषभ की रिपोर्ट