मां के अवैध संबंध से नाराज बेटे ने की पड़ोसी के पिता की हत्या, चाकू से किए 27 वार

जहां अवैध संबंध को लेकर दो परिवारों के बीच विवाद ने हत्या का रूप ले लिया. आरोप है कि युवक ने अपनी मां के प्रेमी के पिता पर चाकू से 27 वार कर हत्या कर दी. पुलिस ने चाकू और बाइक बरामद कर दो संदिग्धों को हिरासत में लिया है.

मां के अवैध संबंध से नाराज बेटे ने की पड़ोसी के पिता की हत्या,- फोटो : NEWS 4 NATION

बिहार के गोपालगंज जिले में अवैध संबंध को लेकर हुए विवाद ने खूनी रूप ले लिया। जिले के भोरे थाना क्षेत्र के बनकटा जागीरदारी गांव में एक युवक ने अपनी मां के कथित प्रेमी के पिता की चाकू से 27 वार कर बेरहमी से हत्या कर दी। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और हत्या में इस्तेमाल चाकू व बाइक बरामद कर दो संदिग्धों को हिरासत में लिया है।

घटना का कारण 

सनसनीखेज वारदात सोमवार सुबह करीब 10 बजे हुई। मृतक की पहचान हरेन्द्र गौड़ (50) के रूप में हुई है। जानकारी के अनुसार, हरेन्द्र के बेटे मिथुन गौड़ का प्रेम-प्रसंग पड़ोस में रहने वाले अमर कुशवाहा के बेटे झूलन की पत्नी के साथ चल रहा था। इस अवैध संबंध को लेकर दोनों परिवारों में विवाद था और हाल ही में उनका एक आपत्तिजनक वीडियो भी वायरल हुआ था, जिसके बाद पंचायत भी हुई थी।

आरोप है कि अमर कुशवाहा के बेटे अभिषेक कुशवाहा (झूलन के भाई) ने लगातार मिथुन और उसके परिवार को धमकी दी थी। सोमवार को जब हरेन्द्र गौड़ अपने बथान में लहसुन की बुआई कर रहे थे, तभी बाइक सवार तीन लोग (जिनमें एक महिला के होने की भी बात सामने आ रही है) मौके पर पहुंचे और गाली-गलौज करते हुए हरेन्द्र की पिटाई करने लगे। इसके बाद हमलावरों ने हरेन्द्र गौड़ पर चाकू से ताबड़तोड़ 27 वार किए, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई।

मृतक की पत्नी ने उन्हें बचाने की कोशिश की, लेकिन हमलावरों के वार से वह भी घायल हो गईं। घटना को अंजाम देकर आरोपी मौके से फरार हो गए।

पुलिस की कार्रवाई

सूचना मिलने पर पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और शव को कब्जे में लिया। पुलिस ने बताया कि हत्या में इस्तेमाल किया गया चाकू और एक बाइक बरामद कर ली गई है। पुलिस ने शुरुआती जांच के आधार पर इसे अवैध संबंध से जुड़ा मामला बताया है और दो संदिग्धों को हिरासत में लेकर उनसे पूछताछ कर रही है। पुलिस का कहना है कि जल्द ही सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।