Bihar News : सदर अस्पताल में डॉक्टर को गायब देखकर भड़के भाजपा विधायक, सिविल सर्जन को कार्रवाई का दिया निर्देश

Bihar News : गोपालगंज के भाजपा विधायक अचानक सदर अस्पताल पहुँच गए. जहाँ ड्यूटी से गायब डॉक्टर को देखकर उनका गुस्सा फूट पड़ा.......पढ़िए आगे

भड़के भाजपा विधायक - फोटो : NAMO NARAYAN

GOPALGANJ : गोपालगंज में स्वास्थ्य व्यवस्था की हकीकत एक बार फिर उजागर हुई है। विधानसभा सत्र समाप्त होते ही सदर विधायक सुभाष सिंह बिना किसी पूर्व सूचना के सीधे मॉडल सदर अस्पताल पहुंचे, जहां उन्होंने इमरजेंसी वार्ड का औचक निरीक्षण किया। जैसे ही विधायक इमरजेंसी वार्ड में दाखिल हुए। अस्पताल प्रशासन में हलचल मच गई। 

निरीक्षण के दौरान ड्यूटी पर तैनात कई डॉक्टर मौके से गायब मिले, जिसे देखकर विधायक ने स्पष्ट नाराज़गी जताई। विधायक सुभाष सिंह ने मौके पर मौजूद अधिकारियों को फटकार लगाते हुए कहा कि “इमरजेंसी जैसी महत्वपूर्ण सेवा में अनुपस्थित डॉक्टर किसी भी हाल में स्वीकार्य नहीं हैं।” उन्होंने सिविल सर्जन को तुरंत कार्रवाई का निर्देश देते हुए कहा कि गायब डॉक्टरों के खिलाफ सख्त विभागीय कार्रवाई की जाए, ताकि भविष्य में ऐसी लापरवाही ना हो। 

इसी दौरान एक और गंभीर मामला सामने आया - ब्लड जांच के नाम पर अवैध वसूली की शिकायत। मरीजों और उनके परिजनों से पैसे लिए जाने की जानकारी पर विधायक भड़क उठे। उन्होंने कहा कि सरकारी अस्पताल में इलाज और जांच सुविधाएँ मुफ्त हैं, ऐसे में धन उगाही किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं की जाएगी। 

विधायक सुभाष सिंह ने कड़े शब्दों में चेतावनी देते हुए कहा - “स्वास्थ्य सेवा में लापरवाही या भ्रष्टाचार को किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। जनता की सेवा सर्वोच्च प्राथमिकता है, और इसमें कोई समझौता नहीं होगा।” इस अचानक हुए निरीक्षण से अस्पताल प्रशासन में हड़कंप मच गया है। माना जा रहा है कि आने वाले दिनों में स्वास्थ्य विभाग में कई स्तर पर कार्रवाई देखने को मिल सकती है।

गोपालगंज से नमो नारायण की रिपोर्ट