Bihar Accident News : गोपालगंज में थानाध्यक्ष के गाड़ी की चपेट में आने से बच्ची की हुई मौत, लोगों ने किया जमकर बवाल, गाड़ी में की तोड़फोड़

Bihar Accident News : गोपालगंज में थाने में योगदान देने जा रहे थानाध्यक्ष के गाड़ी की चपेट में आने से 6 साल की बच्ची की मौत हो गयी. घटना के बाद लोगों ने जमकर बवाल काटा....पढ़िए आगे

थानाध्यक्ष की गाड़ी से बच्ची की मौत - फोटो : SOCIAL MEDIA

GOPALGANJ : गोपालगंज में थाना में योगदान करने जा रहे थानाध्यक्ष के गाड़ी की चपेट में आने से एक बच्ची की मौत हो गयी। इस घटना से आक्रोशित लोगों ने जमकर बवाल किया। जिससे मौके पर अफरा तफरी का माहौल हो गया। मिली जानकारी के मुताबिक भोरे थाना के अपर थानाध्यक्ष मनीष कुमार कुचायकोट थाना में योगदान करने जा रहे थे।

इस बीच सड़क पार कर रही 6 साल की बच्ची उनकी कार की चपेट में आ गयी। इस घटना के बाद स्थानीय लोगों का गुस्सा फूट पड़ा। उन्होंने मनीष कुमार की गाड़ी में जमकर तोड़फोड़ किया। वहीँ सड़क जाम कर दिया। जिससे मौके पर अफरा तफरी मच गयी। बाद में कई थानों की पुलिस मौके पर पहुंची और लोगों को शांत कराया। 

वहीँ बच्ची के शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया है। वहीँ आक्रोशित लोगों ने आरोपी थानाध्यक्ष पर कार्रवाई की मांग की है। जबकि घटना के बाद परिजनों में कोहराम मच गया है।