Bihar News : गोपालगंज कोर्ट ने मादक पदार्थ के दो तस्करों को सुनाई 10 साल जेल की सजा, एक लाख रूपये का लगाया अर्थदंड

GOPALGANJ : गोपालगंज कोर्ट ने नारकोटिक ड्रग्स एंड साइकोट्रोपिक सब्सटेंस (NDPS) एक्ट के एक गंभीर मामले में दो अभियुक्तों को 10 वर्ष के कठोर कारावास और 1 लाख रुपये अर्थदंड की कड़ी सज़ा सुनाई है। यह महत्वपूर्ण फैसला जादोपुर थाना क्षेत्र में वर्ष 2023 में दर्ज एक मादक पदार्थ तस्करी के मामले से जुड़ा है, जो जादोपुर थाना कांड संख्या 31/2023 के तहत दर्ज किया गया था।

सजा पाए अभियुक्तों की पहचान और अपराध

यह पूरा मामला NDPS Act की धारा 20(b)(ii)(C) के तहत दर्ज किया गया था। दोषी पाए गए अभियुक्तों की पहचान अजय कुमार पोदार (पिता - स्व. रामपुतिन पोदार, निवासी - रामपुर, समस्तीपुर) और व्यास साह (पिता - स्व. बहादुर साह, निवासी - बाबू बिशुनपुर मेहदिया टोला, गोपालगंज) के रूप में हुई है। पुलिस ने इन दोनों को प्रतिबंधित मादक पदार्थों की अवैध गतिविधियों में शामिल होने के आरोप में गिरफ्तार किया था और अदालत में उनके खिलाफ ठोस साक्ष्य प्रस्तुत किए।

ADJ-1 कोर्ट का कड़ा फैसला

ADJ-1 (अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश-1) की कोर्ट ने साक्ष्यों के आधार पर यह साबित होने के बाद कि आरोपी अवैध गतिविधियों में शामिल थे, दोनों अभियुक्तों को यह कठोर सज़ा सुनाई। कोर्ट ने 10 वर्ष कठोर कारावास के साथ ही ₹1,00,000 (एक लाख रुपये) अर्थदंड भी लगाया है। अदालत ने स्पष्ट किया है कि यदि दोनों दोषी अर्थदंड जमा नहीं करते हैं, तो उन्हें 1 वर्ष का अतिरिक्त कारावास भुगतना होगा।

विशेष लोक अभियोजक की प्रभावी दलीलें

इस जटिल केस को सफलतापूर्वक न्यायालय में प्रस्तुत करने और इसे निर्णायक मुकाम तक पहुँचाने में विशेष लोक अभियोजक ललन द्विवेदी की भूमिका अत्यंत महत्वपूर्ण रही। उनकी ओर से अदालत में पेश किए गए प्रभावी साक्ष्यों और सशक्त दलीलों के आधार पर ही अदालत ने यह सख्त फैसला सुनाया। यह फैसला दिखाता है कि राज्य में मादक पदार्थों के खिलाफ कानूनों को कितनी गंभीरता से लागू किया जा रहा है।

नशा तस्करों के लिए कड़ा संदेश

NDPS एक्ट के तहत दिया गया यह फैसला गोपालगंज जिले में सक्रिय नशा तस्करों और अवैध मादक पदार्थ कारोबारियों के लिए एक कड़ा संदेश माना जा रहा है। गोपालगंज पुलिस ने इस सफलता पर संतोष व्यक्त किया है और कहा है कि नशीले पदार्थों के खिलाफ उनका अभियान पूरी सख्ती और प्रतिबद्धता के साथ आगे भी जारी रहेगा ताकि जिले को मादक पदार्थों की बुराई से मुक्त किया जा सके। 

गोपालगंज से नमो नारायण की रिपोर्ट