Bihar Crime : गोपालगंज पुलिस ने सलेमपुर चोरी कांड का किया खुलासा, हथियार और लाखों के जेवरात के साथ दो शातिर को किया गिरफ्तार

Bihar Crime : गोपालगंज पुलिस ने सलेमपुर चोरी कांड में बड़ी कार्रवाई की है. पुलिस ने हथियार और लाखों के जेवरात के साथ दो शातिर बदमाशों को गिरफ्तार किया है......पढ़िए आगे

चोरी कांड का खुलासा - फोटो : NAMO NARAYAN

GOPALGANJ : गोपालगंज जिले की सिधवलिया थाना पुलिस ने एक बड़ी चोरी की वारदात का सफल उद्भेदन करते हुए दो शातिर अपराधियों को गिरफ्तार किया है। सलेमपुर गांव में हुई इस चोरी ने इलाके में सनसनी फैला दी थी, जिसके बाद पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए न केवल आरोपियों को दबोचा, बल्कि उनके पास से अवैध हथियार और चोरी किए गए लाखों रुपये के जेवरात भी बरामद किए हैं। सदर-2 एसडीपीओ राजेश कुमार ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के जरिए इस पूरे मामले का खुलासा किया।

बंद घर को बनाया था निशाना 

वारदात 24 दिसंबर की है, जब सलेमपुर गांव का एक घर बंद पड़ा था। घर के सभी सदस्य इलाज कराने के सिलसिले में बाहर गए हुए थे। इसी सूनेपन का फायदा उठाकर शातिर चोरों ने घर का ताला तोड़कर प्रवेश किया और वहां रखे कीमती गहने व अन्य सामान लेकर चंपत हो गए थे। परिजनों के लौटने पर घटना की जानकारी मिली, जिसके बाद पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए विशेष टीम का गठन कर जांच शुरू की।

पंकज और नन्हे आलम के रूप में हुई पहचान 

तकनीकी सर्विलांस और मानवीय सूचनाओं के आधार पर पुलिस ने बरहीमा निवासी पंकज कुमार और नन्हे आलम को गिरफ्तार किया। तलाशी के दौरान पुलिस तब हैरान रह गई जब इनके पास से चोरी के सामान के साथ-साथ एक देसी कट्टा, जिंदा कारतूस और चाकू भी बरामद हुआ। एसडीपीओ ने बताया कि आरोपियों ने पूछताछ में स्वीकार किया है कि वे बंद घरों की रेकी कर चोरी की घटनाओं को अंजाम देते थे।

लाखों के गहने और हथियार बरामद 

पुलिस द्वारा की गई छापेमारी में आरोपियों के पास से चोरी किए गए लाखों रुपये के सोने-चांदी के गहने और अन्य कीमती सामान बरामद किए गए हैं। पुलिस के अनुसार, इन अपराधियों का आपराधिक इतिहास भी खंगाला जा रहा है। हथियारों की बरामदगी से यह भी अंदेशा जताया जा रहा है कि ये अपराधी चोरी के दौरान पकड़े जाने पर हिंसक वारदात को अंजाम देने की मंशा रखते थे।

पूरे गिरोह की तलाश जारी 

गिरफ्तार दोनों आरोपियों को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है। पुलिस का मानना है कि इस गिरोह में कुछ और सदस्य भी शामिल हो सकते हैं, जो क्षेत्र में लगातार सक्रिय हैं। एसडीपीओ राजेश कुमार ने आश्वासन दिया है कि फरार अन्य अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी जारी है और जल्द ही इस पूरे गिरोह का पूरी तरह से पर्दाफाश कर लिया जाएगा।

नमो नारायण की रिपोर्ट