Bihar Crime News : गोपालगंज में बेख़ौफ़ बदमाशों ने दिनदहाड़े युवक को गोली मारकर किया जख्मी, इलाके में मचा हड़कंप

GOPALGANJ : गोपालगंज में बेखौफ अपराधियों ने दिनदहाड़े एक युवक को गोली मार दी। गंभीर रूप से घायल युवक को अनान-फानन में इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहाँ चिकित्सकों ने इलाजे के लिए गोरखपुर रेफर कर दिया है। घटना नगर थाना के तुरकहा नहर के समीप की है। घायल युवक का नाम जावेद है। यह हरखुआ गाँव का रहने वाले सगीर आलम का पुत्र है।
बताया जाता है कि जावेद अपने घर से गोपालगंज आ रहा था। उसी दौरान बाइक सवार अपराधियों ने अंधाधुंध फायरिंग शुरू कर दी। जिससे दो गोली जावेद के पैर में लग गयी। ग्रामीणों के मदद से घायल जावेद को सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जहां चिकित्सको ने गोरखपुर रेफर कर दिया। इस घटना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले की जांच में जुट गई है। सदर एसडीपीयो प्रांजल ने बताया कि नगर थाना के तुरकहा नहर के समीप एक युवकों को अपराधियों ने गोली मार कर घायल किया है।
उन्होंने कहा की पुलिस मामले की जांच कर रही हैं। जल्द ही अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा। फिलहाल इस बात का पता नहीं चल पाया है की युवक को किसी वजह से गोली मारी गयी है।
गोपालगंज से नमो नारायण मिश्रा की रिपोर्ट