Bihar Accident News : गोपालगंज में डिवाइडर से टकराकर स्कार्पियो ने कई बार मारी पलटी, चार लोग गंभीर रूप से हुए जख्मी
GOPALGANJ : जिले के नगर थाना क्षेत्र के जादोपुर चौक स्थित एनएच 27 पर एक तेज रफ्तार स्कॉर्पियो अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकरा गई। जिससे गाड़ी के परखच्चे उड़ गए। इस दर्दनाक हादसे में चार लोगों की हालत गंभीर बताई जा रही है। जिन्हें तत्काल गोरखपुर के एक अस्पताल में रेफर कर दिया गया है। दरअसल इस संदर्भ में स्थानीय लोगो ने बताया कि स्कॉर्पियो की गति इतनी तेज थी कि डिवाइडर से टकराते ही वह कई बार पलटी। टक्कर इतनी जोरदार थी कि गाड़ी का पहिया ऊपर और बॉडी नीचे हो गया। जिससे गाड़ी बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई।
स्थानीय लोगों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी और घायलों को गाड़ी से बाहर निकालने में मदद की। बताया जाता है कि गाड़ी में कुल सात लोग सवार थे। गंभीर रूप से घायल चार लोगों को सदर अस्पताल में प्राथमिक उपचार कराया गया जहां से डॉक्टर ने स्थिति को गंभीर देखते हुए बेहतर इलाज के लिए चारों को गोरखपुर रेफर कर दिया गया है,चारों जख्मी लोगों में नगर थाना क्षेत्र के काकड़कुंड गांव निवासी भुअल राम के 22 वर्षीय बेटा अखिलेश कुमार, रामजी साह के 22 वर्षीय बेटा अंकित कुमार,राजलाल भगत 22 वर्षीय बेटा निलेश कुमार और कैथवलिया निवासी अजय सिंह के 20 वर्षीय बेटा युवराज सिंह शामिल है। जबकि अन्य तीन को मामूली चोटें आई हैं।
दुर्घटना के कारणों का अभी पता नहीं चल पाया है, लेकिन तेज गति और लापरवाही ड्राइविंग की आशंका जताई जा रही है। हालांकि कुछ लोगों का कहना है की ओवर टेक करने के कारण गाड़ी अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकराकर सड़क किनारे लगाए गए ग्रिल को तोड़ते हुए स्कॉर्पियो सड़क के दूसरे तरफ जाकर पलट गई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। इस संदर्भ में नगर थानाध्यक्ष प्रवीण प्रभाकर ने बताया कि एक स्कॉर्पियो अनियंत्रित होकर दुर्घटनाग्रस्त हुई है। चार लोग जख्मी है जिनका इलाज चल रहा है। मामले की जांच की जा रही है।
गोपालगंज से नमो नारायण की रिपोर्ट