Bihar News : तेजस्वी के करीबी विधायक को जान से मारने की मिली धमकी, राजद का ऐलान-कार्रवाई नहीं हुई तो होगा आंदोलन
Bihar News : नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव के करीबी विधायक को जान से मारने की धमकी मिली है. इसके बाद विधायक ने थाने में एफआईआर दर्ज कराया है. वहीँ राजद ने आन्दोलन का ऐलान किया है...पढ़िए आगे

GOPALGANJ : गोपालगंज में राजद विधायक प्रेमशंकर यादव को जान से मारने की धमकी मिली है। विधायक ने आरोप लगाया है की सोशल मीडिया पर विकास सिंह ने विधायक को अभद्र गालियां देते हुए जान से मारने की धमकी दी है। वही जाति विशेष को टारगेट कर गाली दी गई है। बाबा बागेश्वर पर दिए गए बयान से नाराज आरोपी इस बैकुंठपुर विधानसभा से राजद विधायक प्रेमशंकर यादव को फेसबुक लाइव के माध्यम से विकास सिंह ने गाली दी है व जान से मारने की धमकी दी है।
इस मामले को लेकर बैकुंठपुर थाने में आरोपी के ऊपर नामजद प्राथमिकी दर्ज की गई है व उसकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है। आरोपी विकास सिंह बैकुंठपुर थाना क्षेत्र के मुंजा गांव का रहनेवाला है व दिल्ली में रहकर नौकरी करता है। वही इस मामले को लेकर राजद जिलाध्यक्ष दिलीप सिंह के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल ने गोपालगंज एसपी से मुलाकात की व ज्ञापन सौंप कार्रवाई की मांग की है।
राजद जिलाध्यक्ष दिलीप सिंह ने कहा कि विधायक को धमकी दी गई है साथ ही जातिय विद्वेष फैलाने की नीयत से जाति विशेष को गाली दी गई है। आरोपी पूर्व में जेल जा चुका है यदि एक सप्ताह में उसकी गिरफ्तारी नहीं हुई तो राजद आंदोलन करेगा। वही इस संबंध में एसपी अवधेश दीक्षित ने बताया कि कल शाम बैकुंठपुर के माननीय विधायक प्रेमशंकर यादव को धमकी दी गई थी। अभद्र भाषा का प्रयोग किया गया था। इस मामले में बैकुंठपुर थाने में प्राथमिकी दर्ज की गई है। छापेमारी की जा रही है जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार किया जायेगा।
गोपालगंज से नमो नारायण मिश्र की रिपोर्ट