BIHAR NEWS - चलती कार में लगी आग, गाड़ी से कूदकर चालक और सवारियों ने बचाई जान, हादसे के कारण हाईवे पर हुआ ट्रैफिक जाम

BIHAR NEWS – हाजीपुर-मुजफ्फरपुर हाईवे पर उस समय हड़कंप मच गया। जब चलती कार में अचानक लपटें उठनी शुरू हो गई। हादसे के बाद कार में बैठे लोगों को आनन फानन में गाड़ी से बाहर निकाला गया। वहीं आग बुझाने तक हाईवे पर ट्रैफिक जाम की स्थिति बनी रही।

 BIHAR NEWS - चलती कार में लगी आग, गाड़ी से कूदकर चालक और सवारियों ने बचाई जान, हादसे के कारण हाईवे पर हुआ ट्रैफिक जाम
चलती कार में लगी आग।- फोटो : रिषभ कुमार

PATNA - जिले के औद्योगिक थाना क्षेत्र के हाजीपुर पटना मुख्य मार्ग के चौरसिया चौक के पास चलती कार में अचानक आग लग गई। कार में आग लगने पर कार   के चालक तथा अन्य सवार किसी तरह कुद कर जान बचाई। घटना के बाद मौके पर अफरा तफरी मच गई। कार को जलता आसपास स्थानीय लोग जुट गए लोगों ने घटना की सूचना औद्योगिक थाने की पुलिस तथा फायर ब्रिगेड को दिया। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम ने आग पर काबू पाया है। इस दौरान हाजीपुर से पटना जाने वाले लेने पूरी तरह जाम हो गई। 

मिली जानकारी के अनुसार हाजीपुर से पटना की ओर जा रही एक कार में अचानक आग लग गई। कार में आग   लगता ही चालक ने समझदारी दिखाते हुए कारको रोक दिया। सभी कार  सवार लोगों को बाहर निकाल दिया। इस दौरान कार धू धू कर जलने लगी। कार में आग लगने के कारण दोनों तरफ वाहनों की लंबी लाइन लग गई। 

क्या कहते हैं पुलिस अधिकारी

इस संबंध में औद्योगिक थाना अध्यक्ष राजेश रंजन ने बताया कि चौरसिया चौक के पास एक बलेनो कार में आग लगी है। आग पर काबू पा लिया गया है। उसमें सवार सभी सुरक्षित है। अभी तक लिखित आवेदन प्राप्त नहीं हुआ है।

REPORT - RISHAV KUMAR

Editor's Picks