Bihar News : वैशाली में 7 जिंदा बम मिलने से मचा हड़कंप, डिस्पोजल स्क्वॉड ने सफलतापूर्वक किया डिफ्यूज, इलाके में बढ़ाई गयी सुरक्षा

Bihar News : वैशाली में एक साथ 7 जिंदा बम मिलने से हड़कंप मच गया. इसकी सूचना मिलने के बाद बम डिस्पोजल स्क्वाड मौके पर पहुंची और सफलतापूर्वक बम डिफ्यूज कर दिया...पढ़िए आगे

Bihar News : वैशाली में 7 जिंदा बम मिलने से मचा हड़कंप, डिस्पोजल स्क्वॉड ने सफलतापूर्वक किया डिफ्यूज, इलाके में बढ़ाई गयी सुरक्षा
वैशाली में मिला जिंदा बम - फोटो : RISHABH

VAISHALI : बिहार के वैशाली जिले के महनार प्रखंड में स्थित करनौती पंचायत में गुरुवार को उस समय हड़कंप मच गया। जहाँ स्थानीय लोगों को शेखपुरा करनौती इलाके में 7 बम मिले। जिससे क्षेत्र में दहशत का माहौल बन गया। घटना की सूचना स्थानीय लोगों के द्वारा तुरंत स्थानीय पुलिस को दी गई। इसके बाद सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस प्रशासन तुरंत मौके पर पहुंचा।

घटनास्थल पहुंचकर पुलिस ने सुरक्षा को देखते हुए तत्काल कार्रवाई करते हुए बम डिस्पोजल स्क्वाड की मदद से सभी बमों को सफलतापूर्वक डिफ्यूज कर दिया। इसके बाद सभी बमों को कब्जे में लेकर आगे की जांच के लिए स्थानीय थाने ले जाया गया। पुलिस अब इस मामले में गहन जांच कर रही है कि आखिर ये बम यहां कैसे पहुंचे और किसने रखे।

इस घटना से क्षेत्र के लोगों में भय का माहौल है। स्थानीय प्रशासन ने लोगों को आश्वस्त किया है कि उनकी सुरक्षा के लिए सभी आवश्यक कदम उठाए जा रहे हैं। पुलिस ने क्षेत्र में गश्त बढ़ा दी है और संदिग्ध गतिविधियों पर कड़ी नजर रखी जा रही है। हालांकि अब तक यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि बम कैसे उक्त स्थल पर किसके द्वारा रखा गया है। पुलिस कई पहलुओं पर जांच कर रही है।

वैशाली से ऋषभ की रिपोर्ट 

Editor's Picks