Darbhanga AIIMS News - दरभंगा में पीएम मोदी के आगमन की तैयारियों का दिलीप जायसवाल ने लिया जायजा, इंडी गठबंधन पर साधा निशाना-कहा-विपक्ष करता है तुष्टिकरण की राजनीति

Darbhanga AIIMS News - बिहार के दूसरे एम्स का शिलान्यास 13 नवम्बर को प्रधानमंत्री मोदी के हाथों होना हैं। जिसकी तैयारी शोभन वायपास स्थित एम्स निर्माण स्थल पर अंतिम दौर में चल रही है। इसी कड़ी में यहां निरीक्षण करने पहुंचे भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष दि

विपक्ष पर हमला
विपक्ष पर हमला- फोटो : वरूण ठाकुर

Darbhanga AIIMS News - बिहार के दूसरे एम्स का शिलान्यास 13 नवम्बर को प्रधानमंत्री मोदी के हाथों होना हैं। जिसकी तैयारी शोभन वायपास स्थित एम्स निर्माण स्थल पर अंतिम दौर में चल रही है। वही प्रधानमंत्री मोदी के आगमन को लेकर भाजपा नेताओं की चहल कदमी काफी तेज हो गई है। इसी कड़ी में भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल ने एम्स निर्माण स्थल पहुंचकर कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण किया।

 यहां इंडिया गठबंधन पर जमकर निशाना साधते हुए कहा कि इंडी गठबंधन को हिंदुस्तान के विकास से कोई मतलब नही है। वो सिर्फ तुष्टिकरण की राजनीति करती है। दिलीप जायसवाल ने कहा कि भारत की जनता एक बात समझ गई है कि इंडी गठबंधन जो सिर्फ तुष्टिकरण की राजनीति करती है। ये लोग देश विरोधी ताकतों के साथ मिलकर देश को खतरनाक रास्तों पर ले जाने की राजनीति कर रही है। उन्होंने कहा कि राहुल गांधी इस देश का नमक खा कर अमेरिका के धरती पर जाकर हिंदुस्तान के खिलाफ में बोलते हैं। ऐसे नेता को पूरा देश की जनता पहचान गयी है।

उन्होंने कहा कि यह लोग अपनी राजनीति की दुकानदारी चलाने के लिए किसी भी हद तक जा सकते है।  यहां तक की देश विरोधी ताकतों से भी हाथ मिला सकते हैं। हिंदुस्तान की मजबूत लोकतंत्र की 140 करोड़ जनता विशेष कर के हमारे अकलियत भाई हैं। जिसको इंडी गठबंधन के लोग भाजपा से डरा कर रखते है कि भाजपा आ जाएगा। कांग्रेस ने पूरे देश में भाजपा के खिलाफ एक माहौल बना दिया है। मुसलमान को भाजपा से दूर करने का। लेकिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वह दिन देखना चाहते है। जब देश की 140 करोड़ जनता एक हो, सबका साथ हो सबका विकास हो।

दरभंगा से वरूण ठाकुर की रिपोर्ट 

Editor's Picks