2 मिनटों में बनाएं सब्जी, इस रेसिपी का करें इस्तेमाल
आज के समय में हर कोई बाहर काम करता है। वर्किंग वुमेन के साथ ही वर्किंग मेन भी रहते हैं। इसी वजह से लोगों के खाने का स्टाइल और समय दोनों ही अलग-अलग हो जाता है। लोगों के लिए बाहर के साथ घर पर खाना बनाना मेहनत का काम हो जाता है। अगर आप भी ऑफिस या कॉलेज जाने के दौरान लंच बनाने में लेट हो जाते हैं तो यह खबर आपके लिए है।
आज हम आपको ऐसी ट्रिक बताने जा रहे हैं, जिससे आप फटाफट सब्जी बना सकते हैं। इस आसान तरीके से आप कोई भी समय लेने वाली सब्जी तुरंत बना सकते हैं। इस प्रकिया में आपको ग्रेवी तैयार नहीं करनी पड़ेगी। आइए जानते हैं कैसे जल्दी में टेस्टी सब्जी बना सकते हैं। बता दें कि फ्रोजन ग्रेवी क्यूब्स बनाना ज्यादा डिफिक्ल्ट नहीं है। इस ग्रेवी क्यूब्स से आप सिर्फ 2 मिनट में कोई भी ग्रेवी वाली सब्जी बना सकते हैं।
बता दें कि इस ग्रेवी को बनाने के लिए 4 प्याज, 4 टमाटर, 1/4 कप काजू भिगोये हुए, 3 कश्मीरी लाल मिर्च भिगोई हुई, 6-8 लहसुन की कलियां, 1 इंच अदरक, 2 हरी मिर्च, 1/4 कप धनिया पत्ती, 4 लौंग, 1 इंच दालचीनी, 2 हरी इलाइची, 1 तेज पत्ता, 6-8 काली मिर्च, 4-6 बड़े चम्मच तेल, 1 चम्मच जीरा, 3 चम्मच धनिया पाउडर, 1/2 छोटा चम्मच हल्दी पाउडर, 2 चम्मच लाल मिर्च पाउडर, 1 चम्मच कश्मीरी लाल मिर्च पाउडर, नमक स्वाद अनुसार, 2 चम्मच कसूरी मेथी, पानी (थोड़ा सा) लेना है। इसके जरिए ये ग्रेवी बना सकते हैं।