Bihar News: खाते में आए 10 खरब रुपए, हिल गया सिस्टम, बैंक-सरकार में हड़कंप,जानिए फिर क्या हुआ

Bihar News: बिहार से एक सनसनीखेज और अजीबोगरीब मामला सामने आया है, जिसने आम जनमानस से लेकर सरकारी महकमों तक को हैरत में डाल दिया है।

खाते में आए 10 खरब रुपए- फोटो : social Media

Bihar News: बिहार से एक सनसनीखेज और अजीबोगरीब मामला सामने आया है, जिसने आम जनमानस से लेकर सरकारी महकमों तक को हैरत में डाल दिया है। सदर थाना क्षेत्र के अचहरी गांव का रहने वाला टेनी मांझी, जो पेशे से प्लंबर है और जयपुर में मजदूरी करता है, अचानक सुर्खियों में आ गया है—वजह है उसके बैंक खाते में ₹10 खरब 1 करोड़ 35 लाख 6000 रुपए का आना!

टेनी मांझी ने बताया कि बुधवार की सुबह उसके पिता ने दवा के लिए पैसे मंगवाए। खाते में रकम भेजने से पहले उसने मोबाइल में बैलेंस चेक किया तो उसके होश फाख्ता हो गए। मोबाइल स्क्रीन पर अंकों की लंबाई इतनी थी कि गिनती करना मुश्किल हो गया।

टेनी के मुताबिक, उसने तुरंत घरवालों को फोन कर बताया कि उसके अकाउंट में इतनी रकम आ गई है जिसकी गिनती उसे नहीं आती। खबर जंगल की आग की तरह फैल गई, और देखते ही देखते उसके घर पर लोगों की भीड़ लग गई।

जब टेनी ने पैसे निकालने की कोशिश की, तो बैंक ने उसका अकाउंट तुरंत फ्रीज कर दिया। अब हालात यह हैं कि उसके खाते में पहले से मौजूद 500 रुपए भी नहीं निकल रहे। वह अपने बीमार पिता को दवा के लिए रकम नहीं भेज पा रहा।

टेनी ने बताया, “खाता तो मजदूरी के लिए खुलवाया था, खजाना बन जाएगा कभी सोचा न था। अब डर लग रहा है कहीं इस खेल में फंसा न दिया जाऊं।” उसने बैंक और सरकार से इंसाफ की गुहार लगाई है।

मामले में साइबर डीएसपी राजन कुमार ने कहा, “36 डिजिट का यह अमाउंट टेक्निकल फॉल्ट लगता है। इसे हम ट्रिलियन-बिलियन की कैटेगरी में मान रहे हैं। इनकम टैक्स को भी जानकारी दी गई है और जांच जारी है।”

आम आदमी के लिए यह रकम किसी तिजोरी से कम नहीं। लेकिन इस "बेमौसम खजाने" ने टेनी मांझी की जिंदगी को उलझा दिया है। अब देखने वाली बात यह है कि जांच के बाद सच सामने आता है या यह कहानी भी किसी ‘सिस्टम एरर’ की फाइलों में दफ़न हो जाती है।