एक और पुल धसने की कगार पर, भारी बारिश से झाझा बरमसिया पुल में दरार, आवागमन ठप
Bihar News:उलई नदी पर बनी बरमसिया काजवे पुल क्षतिग्रस्त हो गया है ..
Bihar News: जमुई जिले के झाझा प्रखंड में नगर परिषद और ग्रामीण क्षेत्रों को जोड़ने वाला उलई नदी पर बना बरमसिया काजवे पुल भारी बारिश और पानी के तेज़ बहाव के कारण पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया है। पुल के कई हिस्सों में दरारें आ गई हैं और इसका मध्य भाग धंस गया है, जिससे आवागमन पूरी तरह ठप हो गया है।
पुल की यह स्थिति देखते हुए मौके पर बड़ी संख्या में लोग जमा हो गए। सूचना मिलते ही झाझा पुलिस ने तुरंत मौके पर पहुंचकर सुरक्षा के लिहाज़ से पुल पर आवागमन बंद कर दिया है।
यह पुल दर्जनों गांवों को झाझा बाजार से जोड़ने वाला एकमात्र रास्ता है, जिसके कारण इसके जर्जर होने के बावजूद लोग इसका इस्तेमाल कर रहे थे। हालांकि, अब स्थिति की गंभीरता को देखते हुए बांस की बैरिकेडिंग लगाकर पुल को पूरी तरह बंद कर दिया गया है।
बता दें कि इस जर्जर पुल को नया बनाने की नींव रखी जा चुकी है और इसका शिलान्यास भी हो चुका है।
रिपोर्ट- सुमित कुमार सिंह