Bihar News: बिहार के पंचभूर झरना में डूबे IIT इंजीनियर की मौत, 5 महीने की शादी और उजड़ा सुहाग,प्रेम की परछाईं में काल का साया
Bihar News: बिहार के जमुई में पंचभूर झरना में IIT इंजीनियर अतुल कुमार की दर्दनाक मौत ने सबको झकझोर दिया है। जानिए इस हादसे की पूरी कहानी और उसके पीछे के आरोप-प्रत्यारोप।

बिहार के जमुई में 28 वर्षीय अतुल कुमार, जो पेशे से एक IIT इंजीनियर थे। उनकी मौत पंचभूर झरना में गिरने से हो गई। वो जर्मनी में एक प्रतिष्ठित कंपनी में कार्यरत थे, जो चैती छठ पर्व के अवसर पर अपने घर बिशनपुर पंचायत, केतारीबांक गांव लौटे थे। वे अपनी पत्नी प्रिया कुमारी के साथ पंचभूर झरना घूमने गए थे, लेकिन यह सैर उनकी जिंदगी की आखिरी यात्रा बन गई।
रविवार को जब वे झरना स्नान कर रहे थे तो स्नान के बाद अतुल पहाड़ की ऊंचाई पर चढ़ने लगे। उनकी पत्नी प्रिया ने उन्हें ऊपर चढ़ने से रोका, लेकिन अतुल नहीं माने। कुछ दूरी चढ़ने के बाद उनका पैर फिसल गया और वे सीधे झरने के गहरे पानी में जा गिरे। उन्हें तैरना नहीं आता था, जिससे पानी में डूबने से उनकी मौत हो गई।
मां का आरोप
अतुल की मां सुनीता देवी का कहना है कि उन्हें इस हादसे पर विश्वास नहीं हो रहा। उन्होंने आरोप लगाया कि अतुल की पत्नी प्रिया अकसर उससे लड़ाई करती थी और गाली-गलौज तक करती थी। सुनीता देवी ने शक जाहिर किया है कि यह केवल हादसा नहीं बल्कि कोई साजिश हो सकती है।उनके अनुसार, अतुल ने अपनी मर्जी से लव मैरिज की थी और घरवालों की इच्छा के विरुद्ध जाकर प्रिया से शादी की थी। सुनीता देवी ने कहा, "बेटा बहुत खुशमिजाज और सीधा-सादा था। लेकिन प्रिया का व्यवहार काफी कड़वा और कठोर था। हालांकि, प्रिया ने इस आरोप का खंडन करते हुए कहा कि अतुल ने उनकी मर्जी के खिलाफ पहाड़ पर चढ़ाई की और दुर्भाग्यवश उनका पैर फिसल गया।
5 महीने की शादी
यह जोड़ी केवल 5 महीने पहले शादी के बंधन में बंधी थी। गांववालों के अनुसार, दोनों शुरुआत में खुश थे और उनके रिश्ते में कोई खास समस्या नहीं दिखी थी। प्रिया भी एक सॉफ्टवेयर इंजीनियर थीं और दोनों का प्रोफेशनल बैकग्राउंड भी मेल खाता था।लेकिन इस हादसे के बाद पूरा गांव स्तब्ध है। प्रिया की हालत इतनी खराब थी कि वह अतुल के शव से बार-बार लिपटकर उसे जगाने की कोशिश कर रही थी। कई बार ग्रामीण महिलाओं को आकर उसे हटाना पड़ा क्योंकि वह बार-बार बेहोश हो रही थी।इस घटना ने ना केवल एक परिवार को उजाड़ दिया, बल्कि ग्रामीण समाज को भी अंदर तक झकझोर दिया है। गांव के बुजुर्गों ने बताया कि अतुल बहुत ही सरल और मिलनसार स्वभाव के युवक थे।
पुलिस की जांच और ग्रामीणों की प्रतिक्रिया
सूचना मिलने पर गरही थाना अध्यक्ष अनिरुद्ध कुमार अपने दल-बल के साथ मौके पर पहुंचे। उन्होंने बताया कि प्राथमिक जांच में यह हादसा प्रतीत होता है। "अतुल झरना के किनारे चढ़ाई कर रहे थे, तभी उनका पैर फिसला और वे पानी में गिर पड़े," थाना अध्यक्ष ने कहा। अतुल के शव को पोस्टमार्टम के लिए जमुई सदर अस्पताल भेजा गया है और आगे की जांच प्रक्रिया जारी है। पुलिस ने अभी तक किसी भी साजिश या आपराधिक कोण की पुष्टि नहीं की है।हालांकि, ग्रामीणों और परिवारजनों के बयानों को संज्ञान में लेते हुए पुलिस इस मामले की गहराई से जांच कर रही है।