Bihar Crime : जमुई पुलिस ने मिनी गन फैक्ट्री का किया पर्दाफाश, हथियार बनाने का उपकरण किया बरामद, मौके से संचालक को किया गिरफ्तार

JAMUI : बिहार विधानसभा चुनाव के पूर्व गुप्त सूचना के आधार पर एसपी विश्वजीत दयाल के निर्देश पर गठित पुलिस टीम द्वारा लछुआड़ थाना क्षेत्र के गौहरनगर में अवैध तरीके से संचालित मिनी गन फैक्ट्री का पर्दाफाश किया गया है। पुलिस ने भारी मात्रा में हथियार, कारतूस व हथियार के पार्ट्स को बरामद किया है। साथ ही मिनी गन फैक्ट्री के संचालक सुरेश मिस्त्री को गिरफ्तार किया गया है। 

यह कार्रवाई आगामी विधानसभा चुनाव के मद्देनजर पुलिस के लिए बड़ी उपलब्धि मानी जा रही है। उक्त जानकारी कार्यालय कक्ष में शनिवार की दोपहर बाद 3:00 बजे प्रेस वार्ता के दौरान जमुई एसडीपीओ सतीश सुमन ने दी है। उन्होंने बताया कि एसपी विश्वजीत दयाल को गुप्त सूचना मिली थी कि गौहर नगर में मिनी गन फैक्ट्री का संचालन किया जा रहा है। 

सूचना के आधार पर उनके नेतृत्व में जिला सूचनाओं का ही जमुई और लछुआड़ थाना की संयुक्त एक टीम गठित की गई। उसके बाद चिन्हित ठिकानों पर छापेमारी कर संचालक सुरेश मिस्त्री को गिरफ्तार किया गया। 

उन्होंने बताया कि 7 नग देशी कट्टा , एक नग सिक्सर रिवाल्वर, दो पीस जीवित कारतूस, एक पीस राइफल का बोल्ट, दो पीस बैरल, एक पीस ड्रिल मशीन , दो पीस  बेस मशीन , एक पीस ग्राइंडर मशीन , एक पीस हैंड बेस मशीन,  दो पीस ड्रिल मशीन का वर्मा , तीन पीस राइफल की लकड़ी का बट,  दो पीस रेलवे पटरी के टुकड़े,  दो पीस अर्ध निर्मित कट्टा के साथ भारी मात्रा में स्प्रिंग,   हथोड़ा,  हेक्सा, रेती,   बैरल ,निर्माण पाइप एवं स्टील की चादर बरामद की गई है।

जमुई से सुमित की रिपोर्ट