Jamui Accident:शादी समारोह से लौट रही बाराती गाड़ी दुर्घटनाग्रस्त, तीन की मौके पर मौत, एक गंभीर रूप से घायल
Jamui Accident: एक शादी समारोह से लौट रही बारातियों की कार अनियंत्रित होकर सड़क किनारे एक पेड़ से जा टकराई, जिससे तीन युवकों की मौके पर ही मौत हो गई।

Jamui Accident:जमुई से एक दर्दनाक सड़क हादस हुआ है। शुक्रवार देर रात एक शादी समारोह से लौट रही बारातियों की कार अनियंत्रित होकर सड़क किनारे एक पेड़ से जा टकराई, जिससे तीन युवकों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया है।
जानकारी के अनुसार, जमुई के वीर कुंवर सिंह कॉलोनी से अलीगंज प्रखंड निवासी विनोद सिंह की पुत्री के विवाह समारोह में शामिल होकर चार युवक कार से लौट रहे थे। लौटते समय महना गांव के पास तेज रफ्तार वाहन अचानक अनियंत्रित होकर सड़क किनारे एक पेड़ से जा भिड़ा। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि कार के परखच्चे उड़ गए।
हादसे में तीन युवकों—बाबू गुप्ता, रिशु सिन्हा, और विक्रम कुमार—की घटनास्थल पर ही मौत हो गई, जबकि चौथा युवक रोहित कुमार गंभीर रूप से घायल हो गया। उसे तुरंत प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए जमुई रेफरल अस्पताल भेजा गया है।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, कार की रफ्तार काफी तेज थी और चालक संभवतः नियंत्रण खो बैठा, जिसके चलते यह हादसा हुआ। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है।
इस हृदयविदारक हादसे की खबर जैसे ही मृतकों के परिजनों तक पहुंची, परिजनों में कोहराम मच गया। गांव और आसपास के इलाकों में शोक की लहर दौड़ गई है।
रिपोर्ट- सुमित सिंह