Bihar news - बीजेपी का रंगरसिया जिलाध्यक्ष, पहले बार बाला को गोद में बिठाया, फिर करने लगा अश्लील हरकत, वीडियो वायरल होने पर दी सफाई

Bihar news - बीजेपी के जिलाध्यक्ष का वीडियो वायरल हो रहा है। जिसमें वह एक बार बाला को अपने गोद में बैठाकर उस पर पैसा लुटाते नजर आ रहे हैं। हालांकि जिलाध्यक्ष ने इस पर अपनी सफाई दी है।

डांसरों को गोद में बैठाकर पैसे उड़ा रहे बीजेपी जिलाध्यक्ष- फोटो : देवब्रत तिवारी

Kaimur - बड़ी खबर कैमूर से आ रही है जहां बीजेपी जिला अध्यक्ष ओमप्रकाश पांडे और भाजपा उपाध्यक्ष दुर्गेश चौबे का बालों के साथ अश्लील वीडियो वायरल हो रहा है।

 बता दें कि यह पूरा मामला कैमूर का है जहां भाजपा नेताओं का बालाओं के साथ अश्लील वीडियो सोशल मीडिया साइट पर वायरल हो रहा है भोजपुरी गाने "मिसिर जी तू तो बाल्ह ठंडा "पर अश्लील डांस करते हुए भाजपा जिला अध्यक्ष से पैसे लेते हुए वीडियो वायरल हो गया है।

इस दौरान  जिला ध्यक्ष के सामने डांसर कई बार ठुमके लगाते हुए नजर आ रही है। वहीं जिलाध्यक्ष के साथ मौजूद दूसरे नेता इसका आनंद उठाते नजर आए।

चैनल इस वीडियो कि नहीं करतापुष्टि 

वही इस पूरे मामले पर बीजेपी जिला अध्यक्ष ओम प्रकाश ने कहा कि हम किसी और काम से गए थे वहां लेकिन लोगों ने मुझे बुला लिया और हमने देखा कि वहां नाच हो रहा है तो लोगों ने ही मुझे नाच देखने के लिए बैठा लिया।

Report - devbrat tiwari