मां-बाप की डांट के डर से घर से भागा बच्चा, खोजकर पुलिस ने परिजनों तक पहुंचाया
Kaimur — मोहनिया थाना क्षेत्र के बैरेज गांव से लापता 13 वर्षीय आलोक राज को पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज और स्थानीय लोगों की मदद से सकुशल बरामद कर लिया। आलोक राज, वार्ड नंबर 4 निवासी अशोक कुमार राम का पुत्र है।
जानकारी के अनुसार, बीते दिन घर में दो भाइयों के बीच हुए झगड़े के दौरान आलोक ने अपने छोटे भाई से मारपीट कर दी थी। इस घटना के बाद वह डर के कारण घर लौटने की हिम्मत नहीं जुटा पाया और चुपचाप घर से निकल गया। परिजनों के खोजबीन से भी जब कोई सुराग नहीं मिला तो मामला पुलिस तक पहुंचा।
अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी प्रदीप कुमार ने बताया कि शिकायत मिलने के बाद पुलिस ने तुरंत इलाके के सीसीटीवी फुटेज खंगाले। फुटेज में आलोक की गतिविधि दिखाई देने पर उसकी तलाश तेज की गई। इसके बाद पुलिस टीम ने स्थानीय लोगों के सहयोग से उसे मोहनिया रेलवे स्टेशन से सकुशल बरामद कर लिया।
बच्चे के मिलने से परिजनों ने राहत की सांस ली और पुलिस एवं ग्रामीणों का धन्यवाद किया। पुलिस ने माता-पिता से अपील की कि बच्चों के बीच हुए छोटे-मोटे विवाद में धैर्य से काम लें ताकि ऐसी घटनाएँ दोबारा न हों।
रिपोर्ट- देवब्रत तिवारी