Constitution में नागरिकता की परिकल्पना चिंतन विषय पर हुआ कार्यक्रम, हाईकोर्ट जस्टिस ने बताया किसे मिलता है यह अधिकार
PATNA - राजधानी पटना स्थित बिहार इंडस्ट्रीज एसोसिएशन के सभागार में आज अधिवक्ता परिषद द्वारा संविधान में नागरिकता की परिकल्पना चिंतन विषय पर संविधान दिवस कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का उद्घाटन पटना हाईकोर्ट के जज सह कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जस्टिस अनिल कुमार सिन्हा व सम्मानित अतिथि जस्टिस रमेश चंद मालवीय ने दीप प्रज्वलित कर किया।
इस मौके पर जस्टिस सिन्हा ने भारतीय संविधान के खण्ड 2 की धारा, पांच व अन्य धाराओं का उल्लेख करते हुए कहा कि संविधान के लागू होने की तिथि तक जो व्यक्ति तथा उनके जन्मदाता इस देश में पैदा हुए थे या हुए हैं, वे सभी इस देश के नागरिक हैं।जस्टिस मालवीय ने कहा कि भारत एक प्राचीन राष्ट्र है। विषय प्रवेश प्रमोद कुमार सिन्हा ने कराया।
Editor's Picks