Katihar Crime: तेज रफ्तार बाइक और कार की टक्कर, शराब पीकर बाइक चला रहे दो युवक घायल, जांच में जुटी पुलिस
Katihar Crime: कटिहार-बंगाल एनएच-81 पर मनिया चौक के पास तेज रफ्तार बाइक और कार की टक्कर हो गई, जिसमें बाइक सवार दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गए।

तेज रफ्तार बाइक और कार की टक्कर- फोटो : Reporter
Katihar Crime:कटिहार-बंगाल एनएच-81 पर मनिया चौक के पास तेज रफ्तार बाइक और कार की टक्कर में दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गए।स्थानीय लोगों ने घायलों को सदर अस्पताल पहुंचाया, जहां से उन्हें कटिहार मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया।
बताया जा रहा है कि दोनों युवक बिना हेलमेट के तेज गति से बाइक चला रहे थे और नशे में थे। उनकी बाइक पर देशी शराब भी मिली।
असंतुलित होकर उन्होंने सामने से आ रही कार को टक्कर मार दी, जिससे वे बुरी तरह घायल हो गए।लोगों की सूचना पर मुफस्सिल थाना पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को अस्पताल भेजा।
पुलिस मामले की जांच कर रही है कि युवक शराब पीकर बाइक चला रहे थे या शराब लेकर जा रहे थे।
रिपोर्ट- श्याम कुमार सिंह
Editor's Picks