Bihar News: गंगा की उपधारा में बहा 20 वर्षीय सोनू, चारा लेने गया था, लाश बनकर लौटा

Khagaria: ज़िले के गोगरी थाना क्षेत्र में शुक्रवार सुबह एक दर्दनाक हादसे ने पूरे इलाके को सन्न कर दिया। रामपुर पंचायत के फतेहपुर गांव में 20 वर्षीय सोनू कुमार, पिता अजय पंडित, गंगा की उपधारा में डूबकर मौत के आगोश में चला गया। ग्रामीणों के मुताबिक, सोनू सुबह-सुबह नदी के उस पार पशु का चारा लेने गया था। तेज बहाव और गहरे पानी ने उसे अचानक अपनी गिरफ्त में ले लिया। वह खुद को संभालने की कोशिश करता रहा, लेकिन पानी की लहरें ज़्यादा ताकतवर साबित हुईं। आसपास मौजूद लोगों ने उसे बचाने की भरसक कोशिश की, मगर वह आंखों के सामने ही गहरे पानी में लापता हो गया।

परिजनों और ग्रामीणों ने घंटों मशक्कत के बाद उसे पानी से बाहर निकाला। आनन-फानन में गोगरी अनुमंडल अस्पताल ले जाया गया, लेकिन डॉक्टरों ने जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया। इस दर्दनाक खबर से परिवार पर ग़म का पहाड़ टूट पड़ा और गांव में मातम पसर गया।

घटना की जानकारी मिलते ही गोगरी थाना पुलिस मौके पर पहुंची। थाना अध्यक्ष अजीत कुमार ने बताया कि शव को बरामद कर लिया गया है और पोस्टमार्टम की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है।

गंगा की लहरों में हर साल कई जिंदगियां समा जाती हैं, और सोनू कुमार की मौत ने एक बार फिर सवाल खड़ा कर दिया है क्या तेज बहाव और असुरक्षित घाटों पर सुरक्षा इंतज़ामों का अभाव हमारी लापरवाही की कीमत मासूम जिंदगियों से वसूल रहा है?

रिपोर्ट- अमित कुमार