Bihar News : बिहार एसटीएफ की टीम ने एक लाख के इनामी मनोज सदा को कर्नाटक से किया गिरफ्तार, हत्या सहित कई मामलों में थी पुलिस को तलाश

Bihar News : बिहार एसटीएफ की टीम को बड़ी कामयाबी हाथ लगी है. जहाँ एक लाख के इनामी कुख्यात पूर्व नक्सली मनोज सदा को कर्णाटक से गिरफ्तार किया गया है......पढ़िए आगे

पूर्व नक्सली गिरफ्तार - फोटो : SOCIAL MEDIA

KHAGARIA : बिहार एसटीएफ की टीम को बड़ी कामयाबी हाथ लगी है। जिले के 1 लाख रूपये का इनामी एवं कुख्यात वांछित अपराधी (पूर्व नक्सली) मनोज़ सदा को बिहार STF की टीम ने कर्नाटक राज्य से गिरफ्तार किया है। 

गिरफ्तार अपराधकर्मी मनोज़ सदा के खिलाफ सहरसा, दरभंगा एवं खगड़िया जिलों के विभिन्न थानों में  हत्या, रंगदारी, आर्म्स एक्ट से सम्बंधित   15 से अधिक गंभीर आपराधिक मामले पूर्व से दर्ज है।

उल्लेखनीय है कि वर्ष 2020 में सहरसा जिला के सलखुआ चिरैया थाना अन्तर्गत वेलादी निवासी रामानंद यादव की गोली मारकर हत्या कर दी गयी थी। 

वर्ष 2025 में अलौली थानान्तर्गत अलौली निवासी परशुराम कुमार की गोली मारकर हत्या कर दी गयी थी। दोनों हत्याओं में उक्त अपराधी शामिल था।