Bihar Crime : खगड़िया में आम के पेड़ से लटकता मिला युवक का शव, हत्या और आत्महत्या की गुत्थी सुलझाने में जुटी पुलिस
Bihar Crime : खगड़िया में एक युवक का शव आम के पेड़ से लटकता मिला है. जिसके बाद परिजनों ने युवक के हत्या का आरोप लगाया है.....पढ़िए आगे
KHAGARIA : जिले के परबत्ता प्रखंड अंतर्गत डुमरिया बुजुर्ग गांव में शनिवार की शाम उस वक्त सनसनी फैल गई, जब एक बगीचे में आम के पेड़ से रस्सी के सहारे एक युवक का शव लटका हुआ पाया गया। घटना की खबर मिलते ही आसपास के इलाकों में हड़कंप मच गया और देखते ही देखते घटनास्थल पर सैकड़ों ग्रामीणों की भीड़ जमा हो गई। गांव में भय और आक्रोश का माहौल देखा गया।
मृतक की पहचान बबराहा गांव निवासी अशोक यादव के 22 वर्षीय पुत्र सन्नी कुमार के रूप में की गई है। परिजनों के अनुसार सन्नी कुमार शनिवार की दोपहर से ही घर से लापता था। देर शाम करीब तीन बजे डुमरिया बुजुर्ग गांव के कुछ लोग बहियार की ओर जा रहे थे, तभी एक बगीचे में स्थित आम के पेड़ से युवक का शव रस्सी से लटका देख उन्होंने शोर मचाया। इसके बाद आसपास के गांवों से भी लोग मौके पर पहुंचने लगे। सूचना मिलते ही परबत्ता थाना के तत्कालीन थानाध्यक्ष दिवाकर कुमार पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे। पुलिस ने शव की शिनाख्त कर आवश्यक कानूनी प्रक्रिया शुरू की और साक्ष्य संकलन में जुट गई।
ग्रामीणों के एक वर्ग का कहना है कि मृतक की मानसिक स्थिति ठीक नहीं थी, जिसके चलते इसे आत्महत्या का मामला बताया जा रहा है। वहीं मृतक के पिता अशोक यादव ने इस दावे को सिरे से नकारते हुए हत्या की आशंका जताई है। उन्होंने आरोप लगाया कि गांव के ही कुछ लोगों से पुराना विवाद चल रहा था और उसी रंजिश में उनके बेटे की हत्या की गई है।
घटना के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है, जबकि गांव में तरह-तरह की चर्चाएं जारी हैं। मामले को लेकर पुलिस भी सतर्क नजर आ रही है। इस संबंध में थानाध्यक्ष दिवाकर कुमार ने बताया कि मामला गंभीर है और हर बिंदु पर जांच की जा रही है। उन्होंने कहा, “यह आत्महत्या है या हत्या, इसका स्पष्ट खुलासा पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही हो सकेगा।” फिलहाल पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल, खगड़िया भेज दिया है। पुलिस का कहना है कि जांच पूरी होने के बाद दोषियों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।
अमित की रिपोर्ट