Khagaria News:गंगा ने छीन ली युवती की जिंदगी! नहाने गई स्कूली बच्ची की डूबने से मौत, परिवारों में मचा कोहराम
Khagaria News:लोगों ने एक युवती को नदी में स्नान करते देखा। जब वह गहरे पानी की ओर बढ़ने लगी, तो लोगों ने उसे बचाने की कोशिश की लेकिन वे असफल रहे।

Khagaria News: खगड़िया के परबत्ता प्रखंड के कन्हैयाचक रुपौहली गंगा घाट पर सुबह वर्ग नवम की 15 वर्षीय छात्रा की गंगा नदी में डूबने से मौत हो गई। नदी किनारे नाव का इंतजार कर रहे 20 से अधिक लोगों ने देखा कि लड़की अकेली स्नान करने उतरी और गहरे पानी में जाने के कारण डूब गई। लोगों के बचाने के प्रयास से पहले ही वह डूब चुकी थी। नाव और बांस की मदद से उसके शव को बाहर निकाला गया।
किनारे पर एक घंटे तक पहचान की प्रक्रिया चलने के बाद भी शिनाख्त नहीं हो पाई। परबत्ता पुलिस को सूचना दी गई, जिन्होंने शव की तस्वीर व्हाट्सएप ग्रुपों में प्रसारित की। पहचान न होने पर पुलिस शव को थाने ले गई, जहां एक घंटे बाद उसकी पहचान मौसम कुमारी (पिता प्रदीप दास), उच्च विद्यालय कन्हैयाचक की छात्रा के रूप में हुई। वह पांच भाइयों के बाद इकलौती बहन थी।
परिजनों ने बताया कि स्नान के दौरान उसकी मौत हुई, हालांकि स्पष्ट कारण अज्ञात है क्योंकि वह अकेली ही स्नान करने गई थी, जिसको लेकर चर्चा भी हो रही है। परबत्ता पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए खगड़िया भेज दिया है। उल्लेखनीय है कि इसी गंगा घाट पर शिवरात्रि के दिन भी 18 वर्षीय अंशु कुमार की डूबने से मौत हुई थी।
अमित कुमार की रिपोर्ट