Bihar Crime : खगड़िया पुलिस ने जिले के टॉप-10 अपराधी फंटूश यादव को किया गिरफ्तार, रंगदारी और हत्या की कोशिश सहित दर्ज है कई मामले
Bihar Crime : खगड़िया पुलिस को बड़ी कामयाबी हाथ लगी है. जहाँ पुलिस ने जिले के टॉप 10 अपराधी फंटूश यादव को गिरफ्तार किया है.......पढ़िए आगे
KHAGARIA : जिले में अपराधियों के खिलाफ चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत खगड़िया पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है। पुलिस की संयुक्त टीम ने जिले के टॉप-10 कुख्यात अपराधियों की सूची में शामिल फंटूश यादव को गिरफ्तार कर लिया है। यह कार्रवाई चौथम थाना, जिला सूचना इकाई (DIU) और पटना एसओजी-03 की टीम ने एक गुप्त सूचना के आधार पर साझा ऑपरेशन चलाकर की है।
एसओजी और डीआईयू की संयुक्त घेराबंदी
पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर बाहुबली और कुख्यात अपराधियों की धरपकड़ के लिए चलाए जा रहे अभियान के दौरान पुलिस को फंटूश यादव के चौथम थाना क्षेत्र में छिपे होने की सटीक जानकारी मिली थी। सूचना मिलते ही पुलिस ने त्वरित रणनीति बनाई और ग्राम तेलौच मोड़ के पास सघन घेराबंदी की। पुलिस की सक्रियता के कारण कुख्यात अपराधी को भागने का मौका नहीं मिला और उसे मौके पर ही धर दबोचा गया।
दहशत का पर्याय था फंटूश यादव
गिरफ्तार अपराधी फंटूश यादव (पिता– क्षत्रिय यादव), जो चौथम थाना क्षेत्र के फर्राह गांव का निवासी है, लंबे समय से इलाके में भय और दहशत का पर्याय बना हुआ था। पुलिस रिकॉर्ड के अनुसार, उसके खिलाफ हत्या के प्रयास, रंगदारी और आर्म्स एक्ट जैसे कई संगीन मामले दर्ज हैं। उसकी गिरफ्तारी से स्थानीय जनता ने राहत की सांस ली है।
आपराधिक इतिहास और दर्ज मामले
पुलिस के अनुसार, फंटूश यादव पर वर्ष 2020 से 2025 के बीच अपराध के कई मामले दर्ज किए गए हैं। इसमें चौथम थाना कांड संख्या 11/25 के साथ हत्या के प्रयास (धारा 307), रंगदारी और अवैध हथियार रखने के आधा दर्जन से अधिक मामले शामिल हैं।
सफल टीम और भविष्य की रणनीति
इस सफल छापेमारी टीम में चौथम थाना के अजीत कुमार, पु.अ.नि. संतोष कुमार, अभिमन्यु कुमार सिंह, संतु कुमार के साथ-साथ पटना एसओजी-03 के अधिकारी और सशस्त्र बल के जवान शामिल थे। खगड़िया पुलिस ने स्पष्ट किया है कि जिले में शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए अपराधियों के खिलाफ यह जीरो टॉलरेंस अभियान जारी रहेगा। फिलहाल पुलिस फंटूश के नेटवर्क और उसके मददगारों की तलाश में गहन पूछताछ कर रही है।
अमित की रिपोर्ट