Bihar News : खगड़िया में गोलीबारी के मामले में कार्रवाई नहीं करना थानेदार को पड़ा महंगा, एसपी ने किया सस्पेंड
Bihar News : खगड़िया में गोलीबारी के मामले में कार्रवाई नहीं करना थानेदार को महंगा पड़ गया. कड़ा एक्शन लेते हुए एसपी ने उसे सस्पेंड कर दिया है......पढ़िए आगे
KHAGARIA : जिले के भरतखंड थाना क्षेत्र अंतर्गत पिछले दिनों हुई गोलीबारी में थानाध्यक्ष की भूमिका पर सवाल उठ रहा था। जिसको लेकर पुलिस कप्तान खगड़िया की ओर से भरतखंड थानाध्यक्ष रोशन प्रसाद को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है।
बताते चलें कि भरतखंड थानाध्यक्ष के मथुरापुर में पिछले दिनों हथियारबंद लोगों द्वारा गोलीबारी का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया था। इसमें स्पष्ट रूप से दिख रहा था की एक साथ कई लोग अपने हाथों में हथियार लेकर दूसरे पक्ष पर हथियार से गोलियां चला रहे थे। जिसमें एक युवक मिट्ठू कुमार को पैर में गोली भी लगी थी।
पुलिस कप्तान राकेश कुमार के अनुसार इस मामले को लेकर मथुरापुर से किसी भी व्यक्ति की गिरफ्तारी नहीं होने के साथ ही गोलीबारी में इस्तेमाल किए हुए हथियार की बरामदगी की भी अभी तक थानाध्यक्ष द्वारा कोई भी ठोस कारवाई नहीं की गई थी। जिसको लेकर भरतखंड थानाध्यक्ष पर सवाल उठ रहा था।
आखिरकार रोशन प्रसाद अपनी जिम्मेदारी बखूबी क्यों नहीं निभा रहे थे। जिसको लेकर उन्हें तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया। बताते चलें कि मथुरापुर मामले में 7 नामजद और 3 अज्ञात लोगों पर कांड दर्ज किया गया है लेकिन किसी की अब तक गिरफ्तारी नहीं हुई है।
खगड़िया से अमित की रिपोर्ट