खगड़िया में बड़ा हादसा टला,गंगा की उपधारा में पलटी ओवरलोड नाव, दो दर्जन से अधिक लोगों की बची जान
गंगा की उपधारा में चारा लेकर लौट रहे किसानों और पशुपालकों से भरी नाव अचानक पलट गई. दो दर्जन से अधिक लोगों को स्थानीय लोगों की मदद से बचा लिया गया.....
Bihar News:खगड़िया जिले के परबत्ता प्रखंड में बुधवार सुबह एक बड़ा नाव हादसा होते-होते टल गया। गंगा की उपधारा में चारा लेकर लौट रहे किसानों और पशुपालकों से भरी नाव अचानक पलट गई, लेकिन गनीमत रही कि सभी लोग तैरकर या ग्रामीणों की मदद से सुरक्षित बाहर निकल आए।
यह हादसा कबेला पंचायत के जागृति टोला डुमरिया खुर्द इलाके में उस समय हुआ जब करीब दो दर्जन लोग नाव से दियारा क्षेत्र से चारा लेकर वापस लौट रहे थे। गंगा की उपधारा में पानी के तेज बहाव और नाव पर अत्यधिक भीड़ के कारण नाव डगमगाकर पलट गई।
घटना की जानकारी मिलते ही आसपास के ग्रामीण तैराक तुरंत नदी में कूद पड़े और जान बचाने में जुट गए। इन ग्रामीणों की सतर्कता और साहस की बदौलत रूबी देवी, अवधि मंडल, शंकर मंडल, मनोज मंडल, सरिता देवी, विकेश मंडल, गायत्री देवी, धरबेंद्र कुमार, दीपक मंडल, ब्यूटी कुमारी, गीता देवी, टिंकू देवी, एंजिल मंडल सहित सभी की जान बच गई।
बता दें कि परबत्ता प्रखंड तीन तरफ से गंगा की बाढ़ से घिरा हुआ है। गंगा का जलस्तर तेजी से बढ़ रहा है, जिससे ग्रामीणों में डर और दहशत का माहौल है।
दियारा इलाके के किसान व पशुपालक रोजाना नाव के सहारे चारा लाने और आने-जाने को मजबूर हैं। इसी बीच ओवरलोड नावों का संचालन जान जोखिम में डाल रहा है।
स्थानीय लोगों का कहना है कि प्रशासन की नावों पर कोई निगरानी नहीं है। ओवरलोड नावें धड़ल्ले से चल रही हैं और किसी भी समय बड़ा हादसा हो सकता है। ग्रामीणों ने प्रशासन से तत्काल नाव परिचालन पर निगरानी और वैकल्पिक व्यवस्था की मांग की है।
रिपोर्ट- अमित कुमार