Bihar School News: शिक्षिका ने कायम की मिसाल,रामविलास पासवान के इलाके के गांव अलौली के स्कूल की बदल दी तस्वीर
सरकार ने विद्यालयों में ठंड की छुट्टी दी थी लेकिन शिक्षकों को उपस्थित रहना था। छुट्टी का सदुपयोग करते हुए शिक्षिका अमृता प्रीतम ने स्कूल की दीवारों पर पेंटिंग करना शुरू किया। आज उनकी कलाकृति से विद्यालय की सुंदरता में चार चांद लग गया है।
Bihar School News: बिहार सरकार द्वारा विद्यालयों में ठंड की छुट्टी घोषित की गई थी। इस दौरान जहां बच्चों को स्कूल आने की छूट थी, वहीं शिक्षकों को उपस्थित रहना अनिवार्य था। इसी अवसर का लाभ उठाते हुए अलौली के शहरबन्नी पंचायत स्थित मध्य विद्यालय बेलाही में कार्यरत शिक्षिका अमृता प्रीतम ने विद्यालय की दीवारों को अपने हुनर से सजा दिया।
अमृता प्रीतम ने अपने हाथों से बिहार का नक्शा, स्वच्छता अभियान, ट्रैफिक सिग्नल, वृक्षारोपण, बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान, जल चक्र और तिरंगे जैसे विषयों पर सुंदर-सुंदर चित्र बनाए। उन्होंने विद्यालय को एक नया रूप दिया, जिससे पूरा इलाका हैरान रह गया।
शहरबन्नी पंचायत के लोग विद्यालय की बदली हुई तस्वीर देखकर शिक्षिका अमृता प्रीतम की खूब प्रशंसा कर रहे हैं। अमृता प्रीतम ने अपने खाली समय का सदुपयोग करते हुए विद्यालय को एक आकर्षक रूप दिया है।
कौन हैं अमृता प्रीतम?
अमृता प्रीतम परबत्ता प्रखंड के झांझरा की रहने वाली हैं। उन्होंने 2014 में बिहार सरकार में शिक्षक के रूप में अपनी सेवाएं शुरू कीं। बीपीएससी परीक्षा उत्तीर्ण करने के बाद उनका तबादला अलौली प्रखंड के मध्य विद्यालय बेलाही में हुआ।
प्रधानाध्यापक की प्रशंसा
मध्य विद्यालय बेलाही के प्रधानाध्यापक साधु शरण ने बताया कि अमृता प्रीतम के आने के बाद से विद्यालय की पूरी तस्वीर बदल गई है। वे न केवल एक अच्छी शिक्षिका हैं बल्कि एक कुशल कलाकार भी हैं। बच्चों के बीच उनकी काफी लोकप्रियता है।