Bihar Accident News : खगड़िया में अनियंत्रित ट्रैक्टर ने युवक को रौंदा, परिजनों में मचा कोहराम

Bihar Accident News : खगड़िया में अनियंत्रित ट्रैक्टर ने युवक को रौंद दिया. जिसके बाद परिजनों में कोहराम मच गया. पढ़िए आगे

Bihar Accident News : खगड़िया में अनियंत्रित ट्रैक्टर ने युवक को रौंदा, परिजनों में मचा कोहराम
युवक की मौत - फोटो : AMIT

KHAGARIA : जिले के परबत्ता थाना क्षेत्र के चकप्रयाग गांव के एक युवक को अनियंत्रित ट्रैक्टर ने धक्का मार दिया। जिससे मौके पर ही उक्त युवक की मौत हो गई। बताते चलें की युवक की पहचान अमित ठाकुर के रूप में हुई है जिसके पिता का नाम बाबूलाल ठाकुर है। अमित ठाकुर की उम्र 22 वर्ष है।  

परबत्ता थाना क्षेत्र के चकप्रयाग गांव के एक नाई जिसका नाम अमित ठाकुर था और गांव के ही बांध पर सैलून चलाया करता था। क्योंकि घर ठीक सड़क के बगल में है। जैसे ही अमित ठाकुर घर से बाहर निकला तेज रफ्तार से चली आ रही ट्रैक्टर ने उसे अपने आगोश में ले लिया और अमित ठाकुर का सर बुरी तरह फट गया और मौके पर ही उसकी मौत हो गई। परिजनों ने बताया की ट्रैक्टर तो महेशखूंट का है लेकिन चकप्रयाग गांव के ही राजेश यादव के सैनिक ईट उद्योग के तहत उक्त ट्रैक्टर में  ईंट ढोया जाता है। परिजनों ने यह भी आरोप लगाया कि प्रतिदिन ट्रैक्टर सड़क पर तेज रफ्तार से ही चलती है जिससे कि लोग डरे नजर आते हैं। आज हुए हादसे ने और डर बढ़ा दिया है। 

मृतक अमित ठाकुर के पिता बाबूलाल ठाकुर ने सीधा आरोप ट्रैक्टर चलाने वाले को दिया है। वहीं ग्रामीण स्तर पर मेल मिलाप के लिए भी लोगों का प्रयास जारी है। मौके पर पहुंचे एस आई दीपक कुमार ने बताया कि ट्रैक्टर और लाश को कब्जे में ले लिया गया है। लाश को पोस्टमार्टम के लिए भेजने की तैयारी चल रही है।

खगड़िया से अमित की रिपोर्ट

Editor's Picks