Khagaria Road Accident:अनियंत्रित ट्रक ने ले ली दो जिंदगियां, दंपती को ट्रक ने कुचला, गांव में पसरा मातम

Khagaria Road Accident:पति-पत्नी को तेज रफ्तार और अनियंत्रित ट्रक ने कुचल दिया। हादसे में दोनों की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई।

अनियंत्रित ट्रक ने ले ली दो जिंदगियां- फोटो : Reporter

Khagaria Road Accident: खगड़िया जिले के चौथम थाना क्षेत्र के सोनबरसा गांव में शनिवार देर रात भीषण हादसा हो गया, जिसमें सड़क किनारे झोपड़ी के बाहर खाट पर सो रहे पति-पत्नी को तेज रफ्तार और अनियंत्रित ट्रक ने कुचल दिया। हादसे में दोनों की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई।

मृतक की पहचान रामोतार मुनि और उनकी पत्नी सरोजनी देवी के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि भीषण गर्मी के चलते दोनों दंपती झोपड़ी के बाहर खाट पर सो रहे थे। रात करीब दो बजे एक तेज रफ्तार ट्रक अनियंत्रित होकर सीधे झोपड़ी और खाट पर चढ़ गया, जिससे पति-पत्नी की मौके पर ही जान चली गई।

इतना ही नहीं, झोपड़ी के पास बंधी हुईं 10 बकरियां भी ट्रक की चपेट में आ गईं और मौके पर ही मर गईं। हादसे से गांव में कोहराम मच गया है।

मृतक रामोतार मुनि के चार बच्चे हैं, जिनमें से दो बेटियां विवाह योग्य हैं। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। उनका कहना है कि अब परिवार पूरी तरह से उजड़ गया है और बच्चों की जिम्मेदारी को लेकर चिंता गहरा गई है।चौथम थाना अध्यक्ष ने बताया कि पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए खगड़िया सदर अस्पताल भेज दिया है। घटना के बाद ट्रक और उसके चालक की तलाश की जा रही है।

रिपोर्ट- अमित कुमार